#1 माइकल हसी
माइकल हसी ने जब अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी तब वो 28 साल के हो चुके थे, लेकिन वो काफ़ी कम वक़्त में दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ बन गए थे। वो सीमित ओवर के शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते थे। जब तक वो कंगारू टीम में रहे तब तक माइकल बेवन की कमी कभी महसूस नहीं हुई। वो गेंद को बड़ी बेरहमी से हिट करते थे और अपनी टीम के लिए ज़रूरी रन बनाते थे। निरंतरता के मामले वो माइकल बेवन से काफ़ी आगे निकल गए थे। हांलाकि साल 2004 से लेकर साल 2012 तक खेले गए 185 वनडे में उनका कुल औसत 48.16 का रहा है (जो कि बेवन से कम है), लेकिन हसी की बल्लेबाज़ी की औसत पूरे वनडे करियर में कभी भी 47.89 से कम नहीं रही है। यही वजह है कि उनके संन्यास लेने के 6 साल बाद भी कंगारू टीम को उनके विकल्प की अब भी तलाश है। लेखक- सूरज श्री गणेश अनुवादक- शारिक़ुल होदा