आईपीएल की सभी टीमों में दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन बावजूद इसके किसी भी खिलाड़ी के लिए आईपीएल टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं रहा। आईपीएल में आपको बड़े विदेशी नामों के अलावा भारत के घरेलू खिलाड़ियों पर भी खासा ध्यान देना होता है।
अगर किसी अनुभवी खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी सौंपी जाए तो उसका नुकसान भी फ्रेंचाइजी का उठाना पड़ सकता है। आइए घटते हुए क्रम में एक नजर डालते हैं, उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल में कप्तानी से पहले सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं। हैरानी कि बात ये है कि इस लिस्ट में कोई भी विदेशी कप्तान नहीं है।
अजिंक्य रहाणे (राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स) 97 मैच
आईपीएल टीम की कप्तानी करने से पहले रहाणे ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। जब नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह उन्हें पहली बार राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की कप्तानी का मौका मिला। पेट दर्द की वजह से इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था।
हालांकि रहाणे की कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने घर में दिल्ली के हाथों 97 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रहाणे की सारी रणनीति धरी की धरी रह गई, जब दिल्ली के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली। रहाणे की कप्तानी में भारत ने हाल ही में धर्मशाला में हुए निर्णायक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
Published 15 Apr 2017, 16:55 IST