IPL में कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

आईपीएल की सभी टीमों में दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन बावजूद इसके किसी भी खिलाड़ी के लिए आईपीएल टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं रहा। आईपीएल में आपको बड़े विदेशी नामों के अलावा भारत के घरेलू खिलाड़ियों पर भी खासा ध्यान देना होता है। अगर किसी अनुभवी खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी सौंपी जाए तो उसका नुकसान भी फ्रेंचाइजी का उठाना पड़ सकता है। आइए घटते हुए क्रम में एक नजर डालते हैं, उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल में कप्तानी से पहले सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं। हैरानी कि बात ये है कि इस लिस्ट में कोई भी विदेशी कप्तान नहीं है। अजिंक्य रहाणे (राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स) 97 मैच आईपीएल टीम की कप्तानी करने से पहले रहाणे ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा। जब नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह उन्हें पहली बार राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की कप्तानी का मौका मिला। पेट दर्द की वजह से इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि रहाणे की कप्तानी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने घर में दिल्ली के हाथों 97 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रहाणे की सारी रणनीति धरी की धरी रह गई, जब दिल्ली के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली। रहाणे की कप्तानी में भारत ने हाल ही में धर्मशाला में हुए निर्णायक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब) 92 मैच vijay 2015 में किंग्स इलवेन पंजाब से जुड़ने से पहले मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की और से भी खेल चुके हैं। 2016 में विजय को पंजाब की कप्तानी करने का मौका मिला, जब टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से डेविड मिलर को सीजन के बीच में से ही कप्तानी से हटा दिया गया था। विजय के कप्तानी करियर की शुरुआत जीत के साथ हुई। विजय ने टूर्नामेंट में पंजाब को कुछ और मैचों में जीत दिलाई। 2017 आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी ने ग्लैन मैक्सवेल को टीम का कप्तान नियुक्त किया क्योंकि कंधे में चोट की वजह से मुरली विजय पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। रोहित शर्मा ( मुंबई इंडियंस) 84 मैच rohit 2013 आईपीएल सीजन पूरी तरह से रोहित शर्मा के नाम रहा। उन्होंने पहली बार 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लिया। रोहित 2013 सीजन में टीम को फ्रंट से लीड किया। उन्होंने उस सीजन में 538 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थी। इतना ही नहीं साल 2013 रोहित शर्मा के लिए यादगार साबित हुआ। आईपीएल ट्रॉफी के बाद रोहित ने चैंपियंस लीग टी 20 में भी मुंबई को खिताब दिलवाया। अबतक आईपीएल में रोहित ने अपनी कप्तानी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया। जहीर खान (दिल्ली डेयरडेविल्स) 77 मैच zaheer 2015 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जहीर खान को 4 करोड़ में खरीदा। जहीर को 2016 सीजन में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जे पी डूमिनी की जगह कप्तानी सौंपी गई। 2016 में दिल्ली को 7 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स का ये प्रदर्शन उसके पिछले कुछ सीजन के प्रदर्शन से कहीं बेहतर था। साथ ही पहली बार जहीर के कप्तानी योग्यता का भी पता चला। भारत के सबसे कामयाब तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान युवा तेज गेंदबाजों के लिए मेंटॉर की भूमिका भी निभाते हैं। 38 साल के जहीर खान 2017 आईपीएल में भी दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं। शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद) 68 मैच sjikhar 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान कुमार संगकारा के हाथों में थी, लेकिन चैंपियंस लीग में संगकारा ने सनराइजर्स की बजाय श्रीलंकाई टीम कंदुराता मारुन्स की ओर से हिस्सा लिया। जिसकी वजह से 2013 चैंपियंस लीग के लिए सनराइजर्स की कमान शिखर धवन को सौंपी गई। शिखर की कप्तानी में सनराइजर्स ने सेमीफाइनल का तक का सफर भी तय नहीं कर पाई, लेकिन बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट ने 2014 आईपीएल सीजन के लिए भी टीम की कमान उनके हाथों में दी क्योंकि उस समय कुमार संगकारा और कैमरुन टीम में नहीं थे। हालांकि बाद में धवन की कप्तानी में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार डेरेन सैमी को टीम की कमान सौंपी गई। विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर बैंगलोर) 54 मैच kohli विराट कोहली 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से जुड़े हुए हैं। विराट ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी से पहले बतौर खिलाड़ी 54 मैच खेले। विराट को पहली बार 2011 सीजन के आखिर में डैनियल विटोरी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया। 2012 में कोहली ने बैंगलोर के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की थी। जबकि 2013 में उन्हें फुलटाइम कप्तान बनाया गया। इसके बाद से कोहली टीम को बेहतरीन तरीके से लीड कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में 2016 आईपीएल में बैंगलोर ने फाइनल तक सफर तय किया था। यहां तक 2017 में विराट को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी दी जा चुकी है। हालांकि अभी भी आरसीबी को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है।

Edited by Staff Editor