2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान कुमार संगकारा के हाथों में थी, लेकिन चैंपियंस लीग में संगकारा ने सनराइजर्स की बजाय श्रीलंकाई टीम कंदुराता मारुन्स की ओर से हिस्सा लिया। जिसकी वजह से 2013 चैंपियंस लीग के लिए सनराइजर्स की कमान शिखर धवन को सौंपी गई। शिखर की कप्तानी में सनराइजर्स ने सेमीफाइनल का तक का सफर भी तय नहीं कर पाई, लेकिन बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट ने 2014 आईपीएल सीजन के लिए भी टीम की कमान उनके हाथों में दी क्योंकि उस समय कुमार संगकारा और कैमरुन टीम में नहीं थे। हालांकि बाद में धवन की कप्तानी में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार डेरेन सैमी को टीम की कमान सौंपी गई।
Edited by Staff Editor