विराट कोहली 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से जुड़े हुए हैं। विराट ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की कप्तानी से पहले बतौर खिलाड़ी 54 मैच खेले। विराट को पहली बार 2011 सीजन के आखिर में डैनियल विटोरी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया। 2012 में कोहली ने बैंगलोर के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की थी। जबकि 2013 में उन्हें फुलटाइम कप्तान बनाया गया। इसके बाद से कोहली टीम को बेहतरीन तरीके से लीड कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में 2016 आईपीएल में बैंगलोर ने फाइनल तक सफर तय किया था। यहां तक 2017 में विराट को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी दी जा चुकी है। हालांकि अभी भी आरसीबी को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है।
Edited by Staff Editor