Ad
हरभजन ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 30 के औसत और 3.7 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट लिए। हरभजन ने बीच के ओवरों में विरोधी टीम के रनों की गति पर लगाम लगाई। 2007 वर्ल्ड टी-20: इस विश्व कप में भारत के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे थे, आरपी सिंह और इरफान पठान। हरभजन को स्पिन डिपार्टमेंट संभालना था और भारतीय गेंदबाजी को बैकअप देना था। भज्जी ने यह काम बखूबी किया। 2011 वर्ल्ड कपः हरभजन ने एक बार फिर सीनियर खिलाड़ी होने की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई। टूर्नामेंट में भज्जी के खाते में 9 विकेट आए। उनका औसत 43 का और इकॉनमी 4.48 की रही। भज्जी ने बीच के ओवरों में विरोधी बल्लेबाजों पर नकेल लगा कर रखी।
Edited by Staff Editor