आईपीएल की हर टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता होती है जो बिना वक़्त गंवाए क्रीज़ पर आते ही रनों का अंबार लगा दे। ऐसे खिलाड़ी बिना विकेट की परवाह किये तेज़ पारी खेल टीम को संकट से उबारते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं ऐसे बल्लेबाजों पर जिनका स्ट्राइक रेट अब तक सर्वाधिक रहा है - #1 आंद्रे रसेल - 2012 से 2016 तक डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल खेल चुके रसेल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं। 34 मैचों की 25 पारियों में 26.09 की औसत से 576 रन बना चुके आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट 173.41 है। वो अब तक के अपने आईपीएल करियर में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं आंद्रे रसेल का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 66 रन है। #2 क्रिस मॉरिस - चेन्नई सुपर किंग्स , दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेल चुके मॉरिस 2013 से अब तक 48 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 29 पारियों में 165.66 की स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं। इस दौरान 17 पारियों में नाबाद रहकर उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। अब तक 23 छक्के लगा चुके इस खिलाड़ी का उच्चतम स्कोर 82* रन है। #3 ग्लेन मैक्सवेल - 2012 से आईपीएल कैरियर की शुरुआत करने मैक्सवेल कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने 57 मैचों की 56 पारियों में 164.39 के स्ट्राइक रेट से 1228 रन बनाए हैं।अपने आईपीएल कैरियर में 95 रन का उच्चतम स्कोर बना चुके ग्लेन मैक्सवेल अब तक 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं। #4 क्रुनाल पांड्या - पिछले दो सीज़न मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके कृनाल ने अब तक 25 मैच खेले हैं। अपनी 20 पारियों में 36.92 का औसत रखने वाले इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 158.41 है। उनके नाम एकमात्र अर्धशतक भी दर्ज है , उस मैच में उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी। #5 क्रिस लिन - आईपीएल में 2012 से डेक्कन चार्जर्स , सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेल चुके क्रिस लिन ने अब तक केवल 12 मैच खेले हैं। 2014 में कोलकाता से जुड़े लिन ने पिछले सीज़न में अब तक के अपने सर्वाधिक 7 मैच खेले। उन्होंने अब तक 158.02 के स्ट्राइक रेट से 384 रन बनाये हैं। पिछले सीज़न में ही 180 के स्ट्राइक रेट से 295 रन ठोकने वाले क्रिस लिन का उच्चतम स्कोर 93* रन है जो 2017 में ही बनाया गया था। अन्य खिलाड़ी जिनका स्ट्राइक रेट भी अधिक है -