विश्वकप न जीत पाने वाले महान खिलाड़ियों की एकादश  

Vasu
Enter caption

क्रिकेट विश्वकप की शुरुआत साल 1975 से हुई थी । तब से लेकर अबतक 11 विश्वकप खेले जा चुके हैं, इन सभी विश्वकप में तकरीबन 20 देश हिस्सा ले चुके हैं जिसमे से पांच देश ही विश्वकप जीत पाए हैं। विश्चकप जीतने का सपना लगभग हर खिलाड़ी का होता है मगर यह सपना कुछ ही खिलाड़ियों का पूरा हो पाता है। कुछ महान खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबकुछ हासिल किया मगर विश्वकप हासिल नही कर पाए।

आज हम बात करेंगे उन महान खिलाड़ियों की एकादश के बारे में जो विश्वकप जीतने में नाकाम रहे। आइए एक नज़र डालते हैं उस एकादश पर —

#1 सौरव गांगुली (कप्तान)

Related image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के कामयाब कप्तानों में से एक हैं । उनकी कप्तानी में भारत ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया ह। गांगुली ने अपने करियर में तीन विश्वकप खेले क्रमश:1999, 2003 और 2007 । 2003 विश्वकप में गांगुली की कप्तानी में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया मगर जीतने में नाकाम रहे । गांगुली ने 1999 और 2003 विश्वकप में 22 मैचों में 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए जिसमे चार शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं ।

गांगुली ने अपना आखिरी विश्वकप साल 2007 में खेला था मगर भारतीय टीम उस विश्वकप में पहले दौर में ही बाहर हो गई । गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 40.73 की औसत से 11,363 रन बनाए जिसमे 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं । इसके अलावा गांगुली ने वनडे में 100 विकेट भी लिए हैं । वनडे में बेहतरीन आकंड़ो के बावजूद भी गांगुली विश्वकप जीतने में विफल रहे ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन :1999 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में खेली गई 183 रनों की पारी गांगुली की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#2 गैरी कर्स्टन

Image result for gary kirsten in world cup 1996

दक्षिण अफ्रीका के बांए हाथ के बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे । वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते थे। एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में, कर्स्टन को उनके साथियों ने एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना, जिस पर टीम संकट के समय में उनपर निर्भर हो सकती है। इन वर्षों में उन्होंने एक भरोसेमंद बल्लेबाज होने की प्रतिष्ठा प्राप्त की। कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन विश्वकप खेले क्रमश:1996, 1999 और 2003 । कर्स्टन ने विश्वकप में 21 मैचों में 47.71 की औसत से 806 रन बनाए जिसमे एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं । वही उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 185 वनडे मैचों में 40.71 की औसत से 6798 रन बनाए जिसमे 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं । विश्वकप में कर्स्टन ने बतौर खिलाड़ी विश्वकप नही जीता मगर साल 2011 में भारत के लिए बतौर कोच विश्वकप जीता है।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप में यूएई के खिलाफ 159 गेंदो पर 188 रनों की पारी कर्स्टन की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

#3 राहुल द्रविड़

Image result for rahul dravid in world cup 2003

भारत के महान बल्लेबाज़ और दीवार नाम से महशूर राहुल द्रविड़ क्रिकेट में अपनी बेहतर तकनीक के लिए जाने जाते थे । द्रविड़ ने भारत के लिए तीन विश्वकप खेले क्रमश:1999, 2003 और 2007। द्रविड़ ने अपने पहले विश्वकप 1999 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे उन्होंने 8 मैचों में 65.85 की औसत से 461 रन बनाए जिसमे दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं । वही उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 344 मैचों में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए जिसमे 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं ।

द्रविड़ का 2007 विश्वकप किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उनकी कप्तानी में भारत पहले ही दौर में बाहर हो गया था। हालंकि द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी विश्वकप नही जीता मगर 2018 अंडर 19 में उन्होंने बतौर कोच विश्वकप जीता ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में खेली गई 145 रनों की पारी द्रविड़ की विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ पारी है। इसी मैच में उन्होंने गांगुली के साथ 315 रनों की साझेदारी की थी ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4 एबी डीविलियर्स

Image result for ab de villiers in world cup

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ और मिस्टर 360 डिग्री नाम से महशूर एबी डी विलियर्स अपने 360 डिग्री शॉटस् के लिए जाने जाते हैं। डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन विश्वकप क्रमश :2007, 2011 और 2015 खेले हैं। डीविलियर्स ने विश्वकप में 23 मैचों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए जिसमे चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं । इन तीनों विश्वकप में इत्तेफ़ाक़ से डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया है।

साल 2018 में एबीडी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौका दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 228 मैचों में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए जिसमे 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं । वनडे में बेहतरीन आकंड़ो के बावजूद भी एबी डी विलियर्स विश्वकप जीतने में विफल रहे ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2015 विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदो पर 162 रन और सबसे तेज़ 150 रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स ने अपने नाम किया ।

#5 ब्रायन लारा

Related image

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक थे। लारा विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। लारा ने 1992 से लेकर 2007 तक वेस्टइंडीज के लिए पांच विश्वकप में शिरकत की । उन्होंने ने विश्वकप में 34 मैचों में 42.24 की औसत से 1225 रन बनाए जिसमे दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं ।

लारा अपनी बेहतर तकनीक के लिए जाने जाते हैं और साथ ही वह स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध काफी अच्छा खेलते थे । लारा ने वेस्टइंडीज के लिए दो विश्वकप में कप्तानी करने के साथ—साथ 1992,1996 और 2003 विश्वकप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 299 वनडे मैचों में 40.17 की औसत से 10,405 रन बनाए जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं । वनडे में बेहतरीन आकंड़ो के बावजूद भी लारा विश्वकप जीतने में विफल रहे ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदो पर 111 रनों की पारी लारा की विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#6 जैक कैलिस

Image result for jack kallis in world cup

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कैलिस दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरर्स में से एक हैं । वह एक अच्छे बल्लेबाज़ होने के साथ—साथ एक अच्छे गेंदबाज़ भी हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ और अतिरिक्त गेंदबाज़ का काम किया है। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1996 से लेकर 2011 तक पांच विश्वकप खेले हैं। जैक कैलिस ने विश्वकप में 36 मैचों में 45.92 की औसत से 1148 रन बनाए जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं ।

कैलिस ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रर्दशन किया है। कैलिस क्रिकेट इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार रन और 250 से अधिक विकेट लिए हैं । कैलिस ने वनडे में 328 मैचों में 44.36 की औसत से 11,579 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं । उन्होंने वनडे में 273 विकेट भी लिए हैं । इन शानदार आंकड़ो के बावजूद भी कैलिस के नाम विश्वकप नहीं है।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2007 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ 109 गेंदो पर 128 रनों की पारी कैलिस की विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

#7 मार्क बाउचर (विकेटकीपर)

Image result for mark boucher in world cup 2003

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं । बाउचर विकेट के पीछे एक 'सेफ हैंड कीपर' मैने जाते थे । बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1999 से लेकर 2007 तक तीन विश्वकप खेले हैं ।

बाउचर एक अच्छे कीपर होने के साथ—साथ अच्छे बल्लेबाज़ भी थे। उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान देकर अफ्रीका को कई मौकों पर जीत दिलाई है। बाउचर ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 438 रनों के लक्ष्य को पार करने में अहम रोल अदा किया था । बाउचर ने वनडे में 295 मैचों में 28.57 की औसत से 4686 रन बनाए जिसमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं । बाउचर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 999 शिकार किए हैं । उन्होंने वनडे में 403 कैच और 22 स्टंपिंग की हैं । बाउचर के नाम भी विश्वकप नहीं हैं ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2007 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ 31 गेंदो पर 75 रनों की पारी बाउचर की सर्वश्रेष्ठ पारी है । विश्वकप इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले वह पहले विकेटकीपर हैं ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#8 अनिल कुंबले

Image result for anil kumble in odi

भारत के स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले दुनिया सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। कुंबले 90 के दशक मेे भारत के शानदार स्पिन गेंदबाज़ रहे हैं, उन्होंने अपनी फिरकी से देसी और विदेशी सरज़मी पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया हैं । कुंबले ने भारत के लिए 1996 से लेकर 2007 तक चार विश्वकप खेले हैं ।

कुंबले अपने पहले विश्वकप 1996 में 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने कुंबले ने वनडे में 271 मैचों में 4.31 की इकॉनमी से 337 विकेट लिए हैं । उन्होंने वनडे में आठ बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट हॉल लिए हैं ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2003 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ 32 रन देकर 4 विकेट कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।

#9 कर्टली एम्ब्रोस

Related image

वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ कर्टली एम्ब्रोस दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ हुआ करते थे। एम्ब्रोस अपने ज़माने के शानदार गेंदबाज़ रहे हैं। एम्ब्रोस के पास सही लाइन और लेंथ के साथ लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता हैं । क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ो के पास तेज़ गति,लाइन और लेंथ और सटीकता होनी चाहिए यह सभी खूबियां कर्टली एम्ब्रोस के पास थी।

कर्टली एम्ब्रोस ने 1992 से लेकर 1999 तक तीन विश्वकप खेले हैं। उन्होंने विश्वकप के 17 मैचों में 3.03 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए थे। वनडे में उन्होंने 176 मैचों में 3.48 की इकॉनमी से 225 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 192 मेडन ओवर फेंके और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 17 रन देकर 5 विकेट रहा ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार मेडन ओवर समेत 8 रन देकर 2 विकेट कर्टली एम्ब्रोस का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन रहा ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#10 एलन डोनाल्ड

Image result for allan donald world cup

दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड को 1999 विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए रनआउट के लिए याद किया जाता है । डोनाल्ड को वाइट लाइटनिंग के नाम से भी जाना जाता है ।

डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1992 से लेकर 2003 तक चार विश्वकप खेले हैं । डोनाल्ड ने विश्वकप के 25 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किये हैं । वनडे में एलन डोनाल्ड ने 164 मैचों में 4.15 की इकॉनमी से 272 विकेट लिए हैं जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 23 रन देकर 6 विकेट है।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 17 रन देकर चार विकेट एलन डोनाल्ड का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।

#11 वकार यूनुस

Image result for waqar younis 2003 world cup

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस दुनिया के महान गेंदबाज़ में से एक रहे हैं । वकार यूनुस को यॉर्कर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है । वकार यूनुस 1992 विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे मगर चोट के कारण वह टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए । 1992 का विश्वकप पाकिस्तान जीतने में सफल रहा ।

वकार युनूस ने 1996 से लेकर 2003 तक चार विश्वकप खेले हैं । उन्होंने विश्वकप में 13 मैचों में 5.00 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं । वनडे में वकार यूनुस ने 262 मैचों में 4.69 की इकॉनमी से 416 विकेट लिए हैं जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 36 रन देकर 7 विकेट है। 1992 विश्वकप विजेता टीम हिस्सा न बनने का मलाल वकार यूनुस को आज भी होगा ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन देकर 3 विकेट वकार यूनुस का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications