विश्वकप न जीत पाने वाले महान खिलाड़ियों की एकादश  

Vasu
Enter caption

#2 गैरी कर्स्टन

Image result for gary kirsten in world cup 1996

दक्षिण अफ्रीका के बांए हाथ के बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे । वह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते थे। एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में, कर्स्टन को उनके साथियों ने एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना, जिस पर टीम संकट के समय में उनपर निर्भर हो सकती है। इन वर्षों में उन्होंने एक भरोसेमंद बल्लेबाज होने की प्रतिष्ठा प्राप्त की। कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन विश्वकप खेले क्रमश:1996, 1999 और 2003 । कर्स्टन ने विश्वकप में 21 मैचों में 47.71 की औसत से 806 रन बनाए जिसमे एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं । वही उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 185 वनडे मैचों में 40.71 की औसत से 6798 रन बनाए जिसमे 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं । विश्वकप में कर्स्टन ने बतौर खिलाड़ी विश्वकप नही जीता मगर साल 2011 में भारत के लिए बतौर कोच विश्वकप जीता है।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप में यूएई के खिलाफ 159 गेंदो पर 188 रनों की पारी कर्स्टन की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

#3 राहुल द्रविड़

Image result for rahul dravid in world cup 2003

भारत के महान बल्लेबाज़ और दीवार नाम से महशूर राहुल द्रविड़ क्रिकेट में अपनी बेहतर तकनीक के लिए जाने जाते थे । द्रविड़ ने भारत के लिए तीन विश्वकप खेले क्रमश:1999, 2003 और 2007। द्रविड़ ने अपने पहले विश्वकप 1999 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे उन्होंने 8 मैचों में 65.85 की औसत से 461 रन बनाए जिसमे दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं । वही उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 344 मैचों में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए जिसमे 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं ।

द्रविड़ का 2007 विश्वकप किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उनकी कप्तानी में भारत पहले ही दौर में बाहर हो गया था। हालंकि द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी विश्वकप नही जीता मगर 2018 अंडर 19 में उन्होंने बतौर कोच विश्वकप जीता ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ टॉन्टन में खेली गई 145 रनों की पारी द्रविड़ की विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ पारी है। इसी मैच में उन्होंने गांगुली के साथ 315 रनों की साझेदारी की थी ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं