#4 एबी डीविलियर्स
![Image result for ab de villiers in world cup](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/36b58-15547281281201-800.jpg 1920w)
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ और मिस्टर 360 डिग्री नाम से महशूर एबी डी विलियर्स अपने 360 डिग्री शॉटस् के लिए जाने जाते हैं। डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन विश्वकप क्रमश :2007, 2011 और 2015 खेले हैं। डीविलियर्स ने विश्वकप में 23 मैचों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए जिसमे चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं । इन तीनों विश्वकप में इत्तेफ़ाक़ से डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया है।
साल 2018 में एबीडी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौका दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 228 मैचों में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए जिसमे 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं । वनडे में बेहतरीन आकंड़ो के बावजूद भी एबी डी विलियर्स विश्वकप जीतने में विफल रहे ।
विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2015 विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदो पर 162 रन और सबसे तेज़ 150 रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स ने अपने नाम किया ।
#5 ब्रायन लारा
![Related image](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/970af-15547297303190-800.jpg 1920w)
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक थे। लारा विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। लारा ने 1992 से लेकर 2007 तक वेस्टइंडीज के लिए पांच विश्वकप में शिरकत की । उन्होंने ने विश्वकप में 34 मैचों में 42.24 की औसत से 1225 रन बनाए जिसमे दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं ।
लारा अपनी बेहतर तकनीक के लिए जाने जाते हैं और साथ ही वह स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध काफी अच्छा खेलते थे । लारा ने वेस्टइंडीज के लिए दो विश्वकप में कप्तानी करने के साथ—साथ 1992,1996 और 2003 विश्वकप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 299 वनडे मैचों में 40.17 की औसत से 10,405 रन बनाए जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं । वनडे में बेहतरीन आकंड़ो के बावजूद भी लारा विश्वकप जीतने में विफल रहे ।
विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदो पर 111 रनों की पारी लारा की विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ पारी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं