विश्वकप न जीत पाने वाले महान खिलाड़ियों की एकादश  

Vasu
Enter caption

#6 जैक कैलिस

Image result for jack kallis in world cup

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कैलिस दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरर्स में से एक हैं । वह एक अच्छे बल्लेबाज़ होने के साथ—साथ एक अच्छे गेंदबाज़ भी हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ और अतिरिक्त गेंदबाज़ का काम किया है। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1996 से लेकर 2011 तक पांच विश्वकप खेले हैं। जैक कैलिस ने विश्वकप में 36 मैचों में 45.92 की औसत से 1148 रन बनाए जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं ।

कैलिस ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रर्दशन किया है। कैलिस क्रिकेट इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार रन और 250 से अधिक विकेट लिए हैं । कैलिस ने वनडे में 328 मैचों में 44.36 की औसत से 11,579 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं । उन्होंने वनडे में 273 विकेट भी लिए हैं । इन शानदार आंकड़ो के बावजूद भी कैलिस के नाम विश्वकप नहीं है।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2007 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ 109 गेंदो पर 128 रनों की पारी कैलिस की विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ पारी है।

#7 मार्क बाउचर (विकेटकीपर)

Image result for mark boucher in world cup 2003

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं । बाउचर विकेट के पीछे एक 'सेफ हैंड कीपर' मैने जाते थे । बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1999 से लेकर 2007 तक तीन विश्वकप खेले हैं ।

बाउचर एक अच्छे कीपर होने के साथ—साथ अच्छे बल्लेबाज़ भी थे। उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान देकर अफ्रीका को कई मौकों पर जीत दिलाई है। बाउचर ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 438 रनों के लक्ष्य को पार करने में अहम रोल अदा किया था । बाउचर ने वनडे में 295 मैचों में 28.57 की औसत से 4686 रन बनाए जिसमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं । बाउचर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 999 शिकार किए हैं । उन्होंने वनडे में 403 कैच और 22 स्टंपिंग की हैं । बाउचर के नाम भी विश्वकप नहीं हैं ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2007 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ 31 गेंदो पर 75 रनों की पारी बाउचर की सर्वश्रेष्ठ पारी है । विश्वकप इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले वह पहले विकेटकीपर हैं ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications