#8 अनिल कुंबले
भारत के स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले दुनिया सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। कुंबले 90 के दशक मेे भारत के शानदार स्पिन गेंदबाज़ रहे हैं, उन्होंने अपनी फिरकी से देसी और विदेशी सरज़मी पर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया हैं । कुंबले ने भारत के लिए 1996 से लेकर 2007 तक चार विश्वकप खेले हैं ।
कुंबले अपने पहले विश्वकप 1996 में 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने कुंबले ने वनडे में 271 मैचों में 4.31 की इकॉनमी से 337 विकेट लिए हैं । उन्होंने वनडे में आठ बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट हॉल लिए हैं ।
विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 2003 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ 32 रन देकर 4 विकेट कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।
#9 कर्टली एम्ब्रोस
वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ कर्टली एम्ब्रोस दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ हुआ करते थे। एम्ब्रोस अपने ज़माने के शानदार गेंदबाज़ रहे हैं। एम्ब्रोस के पास सही लाइन और लेंथ के साथ लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता हैं । क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ो के पास तेज़ गति,लाइन और लेंथ और सटीकता होनी चाहिए यह सभी खूबियां कर्टली एम्ब्रोस के पास थी।
कर्टली एम्ब्रोस ने 1992 से लेकर 1999 तक तीन विश्वकप खेले हैं। उन्होंने विश्वकप के 17 मैचों में 3.03 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए थे। वनडे में उन्होंने 176 मैचों में 3.48 की इकॉनमी से 225 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 192 मेडन ओवर फेंके और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 17 रन देकर 5 विकेट रहा ।
विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार मेडन ओवर समेत 8 रन देकर 2 विकेट कर्टली एम्ब्रोस का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन रहा ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं