विश्वकप न जीत पाने वाले महान खिलाड़ियों की एकादश  

Vasu
Enter caption

#10 एलन डोनाल्ड

Image result for allan donald world cup

दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड को 1999 विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए रनआउट के लिए याद किया जाता है । डोनाल्ड को वाइट लाइटनिंग के नाम से भी जाना जाता है ।

डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1992 से लेकर 2003 तक चार विश्वकप खेले हैं । डोनाल्ड ने विश्वकप के 25 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किये हैं । वनडे में एलन डोनाल्ड ने 164 मैचों में 4.15 की इकॉनमी से 272 विकेट लिए हैं जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 23 रन देकर 6 विकेट है।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 17 रन देकर चार विकेट एलन डोनाल्ड का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।

#11 वकार यूनुस

Image result for waqar younis 2003 world cup

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस दुनिया के महान गेंदबाज़ में से एक रहे हैं । वकार यूनुस को यॉर्कर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है । वकार यूनुस 1992 विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे मगर चोट के कारण वह टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए । 1992 का विश्वकप पाकिस्तान जीतने में सफल रहा ।

वकार युनूस ने 1996 से लेकर 2003 तक चार विश्वकप खेले हैं । उन्होंने विश्वकप में 13 मैचों में 5.00 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं । वनडे में वकार यूनुस ने 262 मैचों में 4.69 की इकॉनमी से 416 विकेट लिए हैं जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 36 रन देकर 7 विकेट है। 1992 विश्वकप विजेता टीम हिस्सा न बनने का मलाल वकार यूनुस को आज भी होगा ।

विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन देकर 3 विकेट वकार यूनुस का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

App download animated image Get the free App now