#10 एलन डोनाल्ड
![Image result for allan donald world cup](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/d9406-15547510933510-800.jpg 1920w)
दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड को 1999 विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए रनआउट के लिए याद किया जाता है । डोनाल्ड को वाइट लाइटनिंग के नाम से भी जाना जाता है ।
डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1992 से लेकर 2003 तक चार विश्वकप खेले हैं । डोनाल्ड ने विश्वकप के 25 मैचों में 38 विकेट अपने नाम किये हैं । वनडे में एलन डोनाल्ड ने 164 मैचों में 4.15 की इकॉनमी से 272 विकेट लिए हैं जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 23 रन देकर 6 विकेट है।
विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1999 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 17 रन देकर चार विकेट एलन डोनाल्ड का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।
#11 वकार यूनुस
![Image result for waqar younis 2003 world cup](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/04/095dd-15547521730949-800.jpg 1920w)
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस दुनिया के महान गेंदबाज़ में से एक रहे हैं । वकार यूनुस को यॉर्कर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है । वकार यूनुस 1992 विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे मगर चोट के कारण वह टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए । 1992 का विश्वकप पाकिस्तान जीतने में सफल रहा ।
वकार युनूस ने 1996 से लेकर 2003 तक चार विश्वकप खेले हैं । उन्होंने विश्वकप में 13 मैचों में 5.00 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं । वनडे में वकार यूनुस ने 262 मैचों में 4.69 की इकॉनमी से 416 विकेट लिए हैं जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 36 रन देकर 7 विकेट है। 1992 विश्वकप विजेता टीम हिस्सा न बनने का मलाल वकार यूनुस को आज भी होगा ।
विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन : 1996 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन देकर 3 विकेट वकार यूनुस का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन है ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं