वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है जिसमें कहा जाता है कि वह वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। नरेन के अनुसार अभी भी उनका मुख्य उद्देश्य वेस्टइंडीज के लिए खेलना ही है। वर्तमान समय में वह अपनी गेंदबाजी एक्शन को सुधारने पर काम कर रहे हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं से कहा था कि वह अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहे हैं और अपना आत्मविश्वास वापस लाना चाहते हैं इसलिए विश्वकप क्वालिफिकेशन मैचों में हिस्सा नहीं ले सकते। अभी नरेन त्रिनिदाद और टोबैगो की तरफ से रीजनल सुपर 50 टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जो एक स्थानीय एकदिवसीय टूर्नामेंट है। वह इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जिसमें हैट्रिक भी शामिल है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट रहा है। आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए अंतिम मैच इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल सितम्बर में खेला था जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था जबकि उन्होंने अंतिम एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेला था। उसके बाद से नरेन लगातार टी20 लीग खेल रहे हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव के अनुसार नरेन ने चयनकर्ताओं से कहा था कि वह अपने गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं और अभी विशेषज्ञ कोच कार्ल क्राउन के साथ काम कर रहे हैं। नरेन के अनुसार वह खेल को अभी एंजॉय करना चाहते हैं, इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले अपना आत्मविश्वास हासिल करना चाहते हैं। नरेन ने कहा “यह मेरे आत्मविश्वास के लिए जरूरी है कि मैं पहले त्रिनिदाद और टोबैगो की तरफ से प्रदर्शन कर आत्मविश्वास हासिल कर लूँ, उसके बाद फिर वेस्टइंडीज के लिए फिर से मौजूद रहूँगा।” ऑफ स्पिनर ने अंत में कहा ''मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा मुख्य उद्देश्य है। मेरे अनुसार जरुरी है कि आप खेल को एंजॉय करें।''