भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा रहा और भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। इस टेस्ट में सबसे चर्चे वाली बात दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण रहा। मैच के दूसरे दिन दिल्ली की प्रदूषित वायु से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी आ रही थी और कुछ समय के लिए मुकाबले को रोकना पड़ा। दिल्ली टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक के साथ श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल का शतक भी अहम रहा। दिल्ली टेस्ट को ड्रा की रहा पर पहुँचाने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल ने दिल्ली की प्रदूषित वायु को लेकर कहा कि प्रदूषण में खेलना हमारी टीम के लिए काफी कठिन रहा। इसलिए हम मैच के पहले दो दिन अच्छे से नहीं खेल पाए थे। सीरीज खत्म होने के बाद चंडीमल ने दिल्ली की प्रदूषित वायु को लेकर कहा कि वह समय हमारी टीम के लिए काफी कठिन था। हमें प्रदूषण में खेलने की आदत नहीं है। इसलिए हम मैच के पहले दो मशक्कत करते हुए नजर आए लेकिन हमने अपने खिलाड़ियों से कहा कि हमें अभी इन सब बातों से ध्यान हटा कर मैच पर ध्यान लगाना चाहिए। आज का दिन हमारे लिए बेहतरीन रहा जैसे श्रीलंका में रहता है। हम भारतीय दर्शकों के साथ भारतीय टीम का भी धन्यवाद करना चाहते हैं और उनको दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रदूषण की शिकायत पर जांच के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी फिट पाए गए
दरअसल दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों को प्रदूषित वायु से परेशानी हो रही थी। इस कारण से मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा लेकिन प्रदूषण के कारण ज्यादा समय के लिए मैच को रोकने की अनुमति मैच रेफरी ने नहीं दी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से अंतरराष्ट्रीय मैच में भी रूकावट देखने को मिली और और इस वायु के कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहनने की जरूरत पड़ी। कुछ श्रीलंकाई ख़िलाड़ी इस वायु के कारण बीमार भी पड़ गए। हालांकि सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा रहा और भारत ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम की। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 10 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज़ धर्मशाला मे पहले वनडे से होगा।