भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करने के साथ ही एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि धोनी को 2019 विश्वकप के बाद भी टीम में खेलते रहना चाहिए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि माही के टीम से जुड़े रहने का फायदा कप्तान विराट कोहली को मिलेगा इसलिए उन्हें विश्वकप के बाद भी खेलना चाहिए। गुरुग्राम में फिटनेस से सम्बंधित एक इवेंट के दौरान रैना ने भारतीय टीम में अपना पसंदीदा खिलाड़ी भी धोनी को ही बताया है। 2019 विश्वकप के लिए टीम में खुद की जगह के बारे में इस खिलाड़ी ने कहा कि मेरा ध्यान अभी खेल पर है। इंग्लैंड दौरा भी करना है इसलिए मैंने अभी यह सब नहीं सोचा है। वर्तमान आईपीएल में खेल रहे युवा खिलाड़ियों में रैना ने ऋषभ पन्त को शानदार बताया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगाए शतक की तारीफ की। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के इशान किशन और मयंक मार्कंडेय के लिए भी उन्होंने कहा कि बड़े खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल बैठाकर ये दोनों भी बढ़िया खेल दिखा रहे हैं। भारतीय टीम के मध्यक्रम में बन रहे गैप को भरने के लिए रैना ने कहा कि मैंने टीम में वापस आने के बाद अच्छा किया है, दक्षिण अफ्रीका दौरे और निदाहास ट्रॉफी में भी जहां भेजा गया वहां बल्लेबाजी की है इसलिए मैं किसी भी स्थान पर खेलने में सक्षम हूं। उल्लेखनीय है कि फिटनेस पर आजकल ज्यादा ध्यान दे रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी ने फिट रहना सबसे जरुरी बताया और इसके लिए कसरत, योग प्राणायाम आदि चीजें करने की सलाह दी। गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फिलहाल आईपीएल के प्ले-ऑफ़ में जगह बना चुकी है। उनका अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली में होना है। सुरेश रैना चेन्नई की टीम का एक अहम हिस्सा हैं।