अटैक करके खेलना तो मेरे खून में है...प्रमुख बल्लेबाज ने शतक लगाने के बाद दिया बड़ा बयान

नितीश राणा ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - Twitter)
नितीश राणा ने बेहतरीन पारी खेली (Photo Credit - Twitter)

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने अपने जबरदस्त शतक के बाद बड़ा बयान दिया है। नितीश राणा ने इस मैच में कई बेहतरीन शॉट लगाए और अटैकिंग माइंडसेट के साथ खेला। इसको लेकर उन्होंने कहा कि स्ट्रोक खेलना उनके खून में है और वो परिस्थिति के हिसाब से अपनी पारी को पेस करते हैं।

नितीश राणा ने यूपी की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 120 गेंद पर 106 रनों की पारी खेली। इस दौरान नितीश राणा ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए और काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

इस विकेट पर मुझे बल्लेबाजी काफी पसंद है - नितीश राणा

मैच के बाद बातचीत के दौरान नितीश राणा ने कहा कि वो वानखेड़े में आईपीएल काफी खेले हैं और इसी वजह से इस पिच के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं। राणा ने कहा,

स्ट्रोक खेलना मेरे खून में है। मैं परिस्थिति के हिसाब से खेलता हूं। जब मैंने 68 गेंद पर शतक लगाया था तब हम 380 (347) रन चेज कर रहे थे। ये विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और इसी वजह से मैं अपना नैचुरल गेम खेलना चाहता था। मैंने यहां पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए तीन सीजन तक खेला है। इस विकेट पर आपको मेहनत का फल मिलता है और मेरी यही इच्छा रहती है कि हर साल इस पिच पर कम से कम एक मैच खेलने का मौका जरूर मिले।

आपको बता दें कि नितीश राणा पहले दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते थे लेकिन उन्होंने पिछले साल अपना बेस यूपी शिफ्ट कर लिया था। उन्होंने पिछले साल ही फैसला कर लिया था कि वो आगामी रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। नितीश राणा इस वक्त यूपी की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Quick Links