‘कड़े विरोधियों के खिलाफ़ खेलकर टीम पा सकती है अपनी लय’

पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान सरफ़राज़ अहमद का मानना है कि यूएई में वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से उनकी टीम वापस अपनी लय पा सकती है। सरफ़राज़ के अनुसार उनकी टीम जब कड़े विरोधियों के खिलाफ़ खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी तो टीम को वापस लय प्राप्त हो जाएगी और टीम का बैलेंस भी बरकरार रहेगा। सरफ़राज़ जिनकी कप्तानी में पकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में टी20 में करारी हार दी थी, मानते हैं कि इससे टीम का भविष्य काफी उज्जवल हो सकता है और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भी बढ़ चुका है। “हमारी टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनके पास मैच जिताने की क्षमता है और ऐसा ही कुछ हमें इंग्लैंड के विरुद्ध देखने को भी मिला है। ये पकिस्तान टीम के भविष्य के लिए एक बड़ी और अच्छी बात भी है”: सरफ़राज़ अहमद पकिस्तान का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ वर्ल्ड टी20 चैंपियंस के विरुद्ध सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित है, सरफ़राज़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा “वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलना एक अच्छी बात है, इससे हमें टीम को संतुलित रखने और खिलाड़ियों को मौका देने और उनके प्रदर्शन को समझने में आसानी होगी, साथ ही साथ युवा खिलाड़ियों के लिए भी ये एक बड़ा मौका होगा”। इसके साथ-साथ पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ का ये भी मानना है कि वेस्टइंडीज़ इस फ़ॉर्मेट की सबसे बेहतरीन टीम है और उसके पास कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर अकेले मैच जिता सकते हैं। ये सीरीज हमारे लिए आसन नहीं होगी और हमारे सामने एक बड़ा चैलेंज भी होगा। इससे हम घबरा नहीं रहे हैं बल्कि हमारे आत्मविश्वास में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 23 सितम्बर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यूएई में होने तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमर अकमल को टीम में फिर से शामिल किया गया है। अकमल को नेशनल टी20 कप में किये गये बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से मौका दिया गया है। अकमल ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्डकप के दौरान मार्च में खेला था, उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में दो 26 वर्षीय ऑलराउंडर साद नसीम और 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ रुम्मान रईस को मौका दिया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ़ टी20 के लिए टीम में शामिल किये गए अमाद बट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Edited by Staff Editor