प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ रेडियो शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा करते हुए उनके वर्ल्ड कप के सफ़र को देश के साथ साझा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप में देश का गर्व के साथ प्रतिनिधित्व किया है। पिछले हफ्ते मुझे भी उनसे मिलने का मौका मिला और उनसे बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैंने यह भी जाना कि देश के लिए विश्व कप न जीतना उनके लिए बेहद दुखद रहा। महिला टीम की हौसलाअफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "वर्तमान समय में खेल को बढ़ा चढ़ा कर मीडिया के द्वारा दिखाए जाने पर सभी देशवासियों की टीम के प्रति उम्मीदें ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन जब टीम अच्छा नहीं खेल पाती तो उम्मीदें टूटने लगती हैं। मैंने कई बार देखा है जब हमारी टीम हारती है तो पूरा देश गुस्से में होता है और हमें सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है जब कोई अपनी सीमाओं को लांघ कर शर्मशार करने वाली हरकतें करता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब ज्यादातर देखने को मिलता है कि जब टीम जीतती नहीं है तो पूरा देश टीम के साथ एकजुट खड़ा हो जाता है और उनके प्रदर्शन की तारीफ़ करने लगता है। यह एक बदलाव देश में आ रहा है और मैंने इस बदलाव को महसूस भी किया है। आप सब बहुत भाग्यशाली हो कि आपको इस प्रकार का समर्थन मिला। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने टाइटल अपने नाम नहीं किया लेकिन आप सभी ने 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल जीता है। यह बहुत बड़ी और गर्व करने वाली बात है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिला क्रिकेट टीम के विश्वास को बढ़ाया जाना अपने आप में एक गर्व की बात है। मिताली राज की अगुआई वाली महिला टीम ने विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। महिला टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हारकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन मेजबान इंग्लैंड से भारतीय टीम 9 रनों से मैच और वर्ल्ड कप हार गई थी।