Papua New Guinea और Scotland (PNG vs SCO) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 के सातवें राउंड का चौथा मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमीरत, ओमान में खेला जाएगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 में स्कॉटलैंड की टीम 10 मैचों में 6 जीत और 13 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं पापुआ न्यू गिनी की टीम 10 में से 10 मुकाबले गंवा चुकी है और ऐसे में इस मैच में स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी रहेगा। मौजूदा राउंड के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हराया था।
PNG vs SCO के बीच मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
Papua New Guinea
असद वाला (कप्तान), टोनी उरा, किपलीन डोरीगा, सेसे बाउ, लेगा सियाका, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वानुआ, नोसैना पोकाना, चैड सोपर, डेमियन रावु, जेसन किला
Scotland
काइल कोट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, डायलन बज, रिची बेरिंग्टन, सफ़यान शरीफ, मार्क वॉट, एलिस्डेयर इवांस, हमजा ताहिर, गेविन मेन
मैच डिटेल
मैच - PNG vs USA, CWC League-2 One-Day
तारीख - 29 सितंबर 2021, 4 PM IST
स्थान - अल अमीरत, ओमान
पिच रिपोर्ट
अल अमीरत में विकेट में गेंदबाजों के लिए काफी मदद मौजूद है और ऐसे में टॉस जीतकर पहले खेलते वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 के सातवें राउंड के पहले तीन मैच दिन के थे और आखिरी तीन मैच डे-नाईट हैं। ऐसे में रात के समय पिच में बदलाव देखने को मिल सकता है।
PNG vs SCO के बीच मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मैथ्यू क्रॉस, काइल कोट्ज़र, कैलम मैकलियोड, लेगा सियाका, रिची बेरिंग्टन, चार्ल्स अमिनी, असद वाला, हमजा ताहिर, सफ़यान शरीफ, मार्क वॉट, चैड सोपर
कप्तान - रिची बेरिंग्टन, उपकप्तान - कैलम मैकलियोड
Fantasy Suggestion #2: मैथ्यू क्रॉस, काइल कोट्ज़र, कैलम मैकलियोड, लेगा सियाका, रिची बेरिंग्टन, चार्ल्स अमिनी, असद वाला, सफ़यान शरीफ, मार्क वॉट, चैड सोपर, गेविन मेन
कप्तान - काइल कोट्ज़र,, उपकप्तान - असद वाला