दक्षिण अफ्रीका की ग्लोबल टी-20 ड्रॉफ्ट लीग में ब्लोम्फोंटिन की टीम ने वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज किरोन पोलॉर्ड को चुना है। उन्हे ब्लोम्फोंटिन ने अपना विदेशी मार्की प्लेयर चुना है। इसके साथ ही पोलॉर्ड पहले विदेशी मार्की प्लेयर बन गए हैं। पहले 5 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में पोलॉर्ड समेत वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी थे। उन्हे पहले चुना गया। क्रिस गेल को केपटाउन नाइटराइडर्स तो ड्वेन ब्रावो को प्रीटोरिया मावेरिक्स ने चुना। ब्रेंडन मैक्कलम दूसरे ओवरऑल खिलाड़ी चुने गए जिन्हे जो बर्ग जाएंट्स ने खरीदा, जबकि इयन मॉर्गन को डरबन कैलेंडर्स ने चुना। केविन पीटरसन अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट में वापसी करते नजर आएंगे उन्हे पोर्ट एलिजाबेथ फ्रेंचाइजी ने ओवरऑल छठें नंबर पर चुना है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को बेनोनी जल्मी ने 7वें नंबर पर चुना। आखिर में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही बचे जिन्हे स्टेलनबोच को दे दिया गया। शनिवार शाम केपटाउन में हुए मिनी ड्रॉफ्ट में टूर्नामेंट की आठों टीमों को एक-एक विदेशी मार्की प्लेयर दिया गया है। सभी 8 स्थानीय टीमें पहले से ही अपना घरेलू मार्की प्लेयर चुन चुकी हैं। हर टीम अपने 18 खिलाड़ियों में से 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल कर सकती है और हर टीम को 2 नए प्लेयर को चुनना होगा। 13 देशों के लगभग 1400 खिलाड़ियों ने ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने की इच्छा जताई है। इनमें से 160 स्थानीय खिलाड़ी, जिनमें 34 अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खेल रहे हैं टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। हालांकि हाल ही में नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेलने वाले शाहिद अफरीदी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगें। उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए ढाका डायनामाइट्स से करार किया हुआ है। टीृ-20 ग्लोबल लीग नवंबर और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के 8 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। मार्की खिलाड़ियों की सूची बेनोनी- क्विंटन डी कॉक (स्थानीय मार्की), जेसन रॉय (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) ब्लोम्फोंटिन- डेविड मिलर (स्थानीय मार्की), किरोन पोलॉर्ड (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) केपटाउन- जेपी डुमिनी (स्थानीय मार्की), क्रिस गेल (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) जोहानिसबर्ग- कगिसो रबाडा (स्थानीय मार्की), ब्रेंडन मैक्कलम (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) पोर्ट एलिजाबेथ- इमरान ताहिर (स्थानीय मार्की), केविन पीटरसन (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) प्रीटोरिया- एबी डीविलियर्स (स्थानीय मार्की), ड्वेन ब्रॉवो (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) स्टेलनबोच - फॉफ डू प्लेसी (स्थानीय मार्की), लसिथ मलिंगा (अंतर्राष्ट्रीय मार्की) डरबन- हाशिम अमला (स्थानीय मार्की), इयन मॉर्गन (अंतर्राष्ट्रीय मार्की)