ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का सहायक कोच बना दिया गया है। इस खबर की सूचना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अगले महीने फरवरी में ऑस्ट्रलियाई टीम त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलेगी। रिकी पोंटिंग टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमन के साथ मिलकर सहायक कोच के रूप में कार्य करेंगे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में डैरेन लेहमन का करार अगले वर्ष 2019 में खत्म हो जायेगा। इसलिए रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के अगले मुख्य कोच के रूप में देखा जा रहा है। रिकी पोंटिंग को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का बेहतरीन अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी की थी। इसके साथ ही 2007 और 2009 में एक कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व विश्व कप में भी किया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में चुने जाने के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं टीम के साथ कार्य करना बेहद पसंद करता हूँ। मैंने पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे पर भी टीम के साथ सहायक कोच के रूप में कार्य किया था। मुझे इंतजार है कि मैं डैरेन लेहमन, ट्रॉय कुली और मैथ्यू मोट के साथ राष्ट्रीय टीम के लिए काम करूँगा। बिग बैश लीग में कमेन्ट्री करते समय मैंने कई युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी नोटिस किया है और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में यह सभी अपना योगदान देने में सक्षम हैं। न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज में इन सभी खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूँ। इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 फरवरी से त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया 3 और 16 फरवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ और 7 और 10 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच के साथ हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का मुख्य कोच भी बनाया गया है।