ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मीडिया रिलीज करते हुए इस बात की जानकारी दी। पोंटिंग इससे पहले इसी साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुई त्रिकोणीय टी20 सीरीज में कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
पोंटिंग के टीम के साथ जुड़ने पर मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खुशी जताते हुए कहा, "रिकी पोंटिंग इस सीरीज के दौरान कमेंट्री करने वाले हैं, तो हमने इस मौकै का फायदा उठाते हुए इस अहम सीरीज के लिए अपने साथ जोड़ लिया। हमने काफी क्रिकेट साथ में खेली है और साथ में कोचिंग भी की है। बीबीएल में शामिल रहने के कारण वो काफी खिलाड़ियों के खेल से अच्छे तरीके से वाकिफ हैं। रिकी पोंटिंग को खेल की अच्छी समझ है और उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। हम विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एक टीम तैयार करना चाहते हैं, जो इन हालातों में अच्छा प्रदर्शन कर पाए।"
रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईपीएल के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की थी, लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। दिल्ली की टीम 14 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर रही थी। हालांकि रिकी पोंटिंग के जुड़ने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी फायदा हो सकता है और इस सीरीज में टीम की नजर अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी।
इस सीरीज में टीम में एक साल के बैन के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज 13 से 24 जून तक खेला जाएगी। इसके अलावा 27 जून को दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज में टिम पेन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, टी20 टीम की कमान आरोन फिंच संभालेंगे।