"वसूली टाइटंस" - भारतीय खिलाड़ी ने नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं पर तंज कसने वाली पोस्ट के लिए मांगी माफी, कही अहम बात

Picture Courtesy: Raja Babu Twitter And Instagram
Picture Courtesy: Raja Babu Twitter And Instagram

पूजा वस्‍त्राकर (Pooja Vastrakar) की गिनती भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की सबसे होनहार खिलाड़ियों में होती है। इन दिनों 24 वर्षीय दाएं हाथ की ऑलराउंडर ब्रेक पर हैं। हालाँकि, शुक्रवार को वह सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गईं, जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ। इसके बाद अपनी पोस्ट को लेकर पूजा ने माफ़ी भी मांगी।

दरअसल, पूजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की थी। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेता क्रिकेट टीम की जर्सी में नजर आ रहे थे, जिसमें लिखा था,

वसूली टाइटंस।

हालाँकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर ने तुरंत इसे डिलीट कर दिया लेकिन इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा में रहे। वहीं, लोगों ने भी इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ फैंस ने पूजा को राजीनीति से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए सराहा, जबकि अन्य ने क्रिकेटर को चेतावनी दी कि इस तरह की सामग्री साझा करने से उनके करियर पर असर पड़ सकता है।

नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं पर तंज कसने वाली पोस्ट के लिए पूजा वस्‍त्राकर ने मांगी माफ़ी

मामले की गंभीरता को देखने के बाद, पूजा वस्‍त्राकर ने अपनी गलती की माफ़ी मांगने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा,

नमस्कार। यह मेरे ध्यान में आया है कि मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अत्यधिक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की गई थी। यह उस समय हुआ जब मेरा फोन मेरे कब्जे में नहीं था। मेरे मन में माननीय प्रधान मंत्री के लिए अत्यंत सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है और इससे जो भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूँ।
पूजा वस्‍त्राकर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
पूजा वस्‍त्राकर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications