महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज का आगाज सोमवार से वड़ोदरा में हो गया। हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व में टीम इंडिया से जैसी उम्मीद लगाई गई थी, वहां टीम खरा नहीं उतर पाई है। मिताली राज की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहीं हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पूनम राउत की सधी हुई शुरुआत के बावजूद उनके आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर ज्यादा टिक नहीं पाईं।अगले 22 रन के भीतर ही टीम ने 2 विकेट और गंवा दिए। हरमनप्रीत कौर और दीप्ती महज़ क्रमशः 9 और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं। लेकिन इस मैच में टीम में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं पूजा वस्त्राकर ने एक शानदार पारी खेलकर न सिर्फ अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना डाला, जो महिला क्रिकेट में कोई खिलाड़ी अब तक नहीं बना पाई है। नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्राकर ने महज़ 56 गेंदों में शानदार पचासा जड़ दिया। उन्होंने सुषमा वर्मा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। सुषमा ने भी संयम दिखाते हुए 71 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और इस तरह उन्होंने टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया। अचरज की बात ये है कि इस मैच से पहले पूजा वस्त्राकर ने अपने करियर में सिर्फ 1 मैच में 1 रन ही बनाया था।
पूजा महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं जिन्होंने नौवें नम्बर पर बल्लेबाजी कर पचासा जड़ा है। पूजा ने वनडे क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ कर न्यूज़ीलैंड की खिलाड़ी लूसी डूलन का रिकॉर्ड तोड़ा है।लूसी डूलन ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए थे।