भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में ख़राब अंपायरिंग पड़ी भारी : मॉर्गन

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने रविवार को नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जो रूट को गलत आउट देने के बाद अंपायरों के फैसले की कड़ी निंदा की है। मॉर्गन ने कहा कि रूट के विकेट के बाद मैच का तख्ता पलट गया और इंग्लैंड 5 रन से यह मुकाबला गंवा बैठा। मॉर्गन चाहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 प्रारूप में डिसिशन रिव्यु सिस्टम (DRS) लागू करने के बारे में विचार करे। मॉर्गन इसके अलावा अंपायर के एक और फैसले से नाखुश हुए जब क्रिस जॉर्डन की गेंद सीधे विराट कोहली के पेड पर लगी और अपील करने पर अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इंग्लिश कप्तान ने बाद में खुलासा किया कि रूट का अंतिम ओवर में विकेट उन्हें सबसे ज्यादा खला। मॉर्गन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोहली को नॉटआउट करार देने से हमारे खेल पर कोई फर्क पड़ा क्योंकि पूरे मैच के दौरान हमारी स्थिति मजबूत थी। मैं यह कह सकता हूं कि अंतिम ओवर में फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया और इसकी वजह से पूरी लय भारत के पक्ष में चली गई। यह निराशाजनक रहा और हमारे लिए यह भारी पड़ा। अगर ऐसा वर्ल्ड टी20 जैसे बड़े टूर्नामेंट में होता तो आप इस फैसले सख्त कार्रवाई की मांग करते। आप ऐसे में DRS को लागू करने की मांग करते। अंपायर भी इंसान हैं और उनसे भी गलती होती है।' पहला टी20 हारने के बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच 1 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी और उसे अंतिम ओवर में मात्र 8 रन की दरकार थी। बुमराह ने इस ओवर में केवल दो रन खर्च किये जबकि दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड को जीत से वंचित कर दिया। रूट को अंपायर शमशुद्दीन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर LBW आउट दे दिया, जबकि रीप्ले में दिखा कि गेंद पेड पर लगने से पहले बल्ले को छूकर गई थी। मॉर्गन ने इस फैसले से नाखुश हुए और रूट के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया।