IND vs WI: ख़राब इंतज़ाम और गीले मैदान की वजह से तीसरा दिन भी रद्द

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथे और आख़िरी टेस्ट के तीसरे दिन भी एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी। गीला मैदान और उस पर से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ख़राब इंतज़ाम की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। अंपायर हर एक एक घंटे पर इंस्पेक्शन तो कर रहे थे, और हर एक इंस्पेक्शन के बाद उम्मीद जग रही थी कि अब मैच शुरू हो सकता है। लेकिन क्विंस पार्क ओवल के ड्रेनेज सिस्टम ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया और फिर बिना कोई गेंद फेंके अंपायर ने लंच का फ़ैसला किया। इसके बाद भी ग्राउंड्समैन ने मैदान को खेलने लायक़ बनाने की कोशिश जारी रखी, लेकिन दोनों अंपायर्स नाइजेल लॉन्ग और रॉड टकर की नज़र में खेल शुरू करने जैसे हालात नहीं थे। रही सही कसर तब ख़त्म हो गई जब एक बार फिर बारिश आई और फिर अंपायर्स ने तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया। अब बचे अगले दो दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा, अगर मैदान खेलने लायक़ रहा और बारिश न हुई हो तब। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पोर्ट ऑफ़ स्पेन का हर दिन बारिश से बाधित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये मैच इसलिए भी अहम है कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया अपनी नंबर-1 की कुर्सी खो देगा और पाकिस्तान बन जाएगा पहली बार टेस्ट में बेस्ट। लिहाज़ा भारतीय प्रशसंक यही दुआ कर रहे हैं कि अगले दो दिन बारिश इस मैच से दूर रहे और नतीजा भारत के पक्ष में जाए। पहले दिन भी 22 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसके बाद बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर अंपायर ने पहले लंच की घोषणा कर दी। लंच तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर दो विकेट पर 66 रन था और इसके बाद फिर खेल नहीं हो सका। संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ 66/2 (ब्रेथवेट 32*, इशांत 1/7)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now