भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथा और आख़िरी टेस्ट के पांचवें दिन भी खेल नहीं हो सका। आधे घंटे के अंदर ही फ़ील्ड अंपायर्स और मैच रेफ़री ने दोनों ही टीमों से बातचीत करने के बाद आख़िरी दिन भी रद्द कर दिया। इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। पहले दिन के पहले सत्र में हुए 22 ओवर के खेल के बाद पोर्ट ऑफ़ स्पेन में दोबारा खेल नहीं हो पाया। गीला मैदान और उस पर से पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ख़राब इंतज़ाम की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को लगातार निराशा हाथ लगी। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में धूप तो लगातार हुई लेकिन पहले दिन की बारिश के बाद मैदान की स्थिति इतनी बुरी हो चुकी थी, कि उससे दुरुस्त करने की कोशिशें तो ख़ूब हुईं लेकिन आउटफ़ील्ड में जगह जगह कई गढ्डे हो गए थे, और मैदान की ऊपरी परत पूरी तरह से टूट चुकी थी। सुपर सॉपर न होने की वजह से स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए ये बेहद निराशाजनक है। पहले दिन भी 22 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसके बाद बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर अंपायर ने पहले लंच की घोषणा कर दी। लंच तक वेस्टइंडीज़ का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था और इसके बाद फिर खेल नहीं हो सका। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में हुए इस टेस्ट मैच के इंतज़ाम और सुपर सॉपर का न होना वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियाई क्रिकेट की गरिमा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। वेस्टइंडीज़ के सबसे पुराने और ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान की ये दशा वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की बदहाली के आंसू बयां करने के लिए काफ़ी है।