विलियम पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, गैरी विल्सन बने नए कप्तान

विलियम पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी पर ध्यान देने के लिए यह फैसला लिया है। गैरी विल्सन 12 जून से नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि विलियम पोर्टरफील्ड टीम का हिस्सा बने रहेंगे। विलियम पोर्टरफील्ड ने कप्तानी छोड़ते हुए कहा, “10 साल तक आयरलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही। हालांकि अब टी20 विश्व कप क्वालीफायर में सिर्फ16 महीनों का समय बाकी रह गया है और मुझे लगता है कि अब टीम को नए कप्तान की जरूरत है और मैं इस फॉर्मेट में सिर्फ खेल का आनंद उठाना चाहता हूं। पिछले 10 सालों में मेरा समर्थन करने के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसके अलावा मैं गैरी विल्सन को भी टीम का अगला कप्तान बनने पर शुभकामनाएं देना चाहता हूं।“ विलियम पोर्टरफील्ड की जगह टीम के कप्तान बनाए गए विल्सन का प्रदर्शन पिछले दो सालों से काफी शानदार रहा है। 2017-18 में विल्सन ने 8 पारियों में 51.20 की औसत से 256 रन बनाए हैं। इसके अलावा 53 टी20 में उन्होंने 891 रन बनाए हैं। टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद गैरी विल्सन ने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं। अभी भी टी20 विश्व कप में काफी समय है और हमारे पास टीम तैयार करने का पूरा समय है। नए कप्तान के अलावा आयरलैंड की टीम में टी20 ट्राई सीरीज के लिए काफी बदलाव हुए हैं। हाल ही में जिम्बाब्वे में हुए आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिमी सिंह को मौका मिला है। इसके अलावा जेम्स शैनन, स्टुअर्ट पॉयन्टर और एंड्रू बैलब्रिन की टीम में वापसी हुई है, तो जेकब मुल्डर, ग्रेग थॉम्पसन और लॉर्कन टकर को टीम में जगह नहीं मिली। त्रिकोणीय सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम: गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रू बैलब्रिन, पीटर चेज, जॉर्ज डॉकरेल, बैरी मैकार्थी, केविन ओ’ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पॉयन्टर, बॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्ट्रलिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन, क्रेग यंग।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications