3 मैचों की T20I सीरीज में मेजबानों की जबरदस्त जीत, यूरोपीय टीमों के बीच खेले गए मुकाबले 

Portugal vs Gibraltar T20I Series
Portugal vs Gibraltar T20I Series

पुर्तगाल और जिब्राल्टर के बीच 10 और 11 अप्रैल को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान पुर्तगाल ने जिब्राल्टर को 3-0 से हराया। पुर्तगाल ने जिब्राल्टर को पहले मैच में 124 रन, दूसरे मैच में 5 विकेट और तीसरे मैच में भी 5 विकेट से हराया। पुर्तगाल और जिब्राल्टर के बीच अभी तक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें सभी मैच पुर्तगाल ने जीता है।

10 अप्रैल को पहले मैच में पुर्तगाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 208/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिब्राल्टर की टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पुर्तगाल के कुलदीप घोलिया को 34 गेंदों में 67 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा मिगेल मचाडो ने 29 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेंदबाजी में पुर्तगाल के सिराजुल्लाह खादिम ने तीन विकेट लिए।

11 अप्रैल को दूसरे मैच में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/4 का स्कोर बनाया, जिसमें फिलिप रेक्स ने 61 और लुईस ब्रूस ने 53 रनों की पारी खेली। जवाब में पुर्तगाल ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शार्न गोम्स को 49 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

11 अप्रैल को ही तीसरे मैच में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 128/7 का स्कोर बनाया, जिसमें फिलिप रेक्स ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में पुर्तगाल ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अज़हर अंदानी को 52 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जिब्राल्टर के फिलिप रेक्स ने सीरीज में सबसे ज्यादा 137 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। जिब्राल्टर के ही इयाइन लैटिन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए।

Edited by Prashant
Be the first one to comment