शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के खूबसूरत मैदान पर खेले गए एकदिवसीय सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में मेहमान दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने मेजबानों को 6 विकेट से हराने के साथ ही एकदिवसीय सीरीज पर 2-3 से अपना कब्ज़ा कर लिया। अपनी टीम की इस धमाकेदार जीत के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स ने बेहद ख़ुशी ज़ाहिर की है। जहां उन्होंने मैच समाप्ति के बाद एक प्रेसवार्ता में बताया कि हम बहतरीन खेले और हमारी यह मेहनत रंग लाइ। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक ठोकने वाले डीविलियर्स ने कहा "मेजबान टीम ने शानदार वापसी की थी, वह एक बेहतर टीम है" यह भी पढ़िए: न्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया इसके बाद दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ ने कहा "उन्होंने हमारे ऊपर वापस दबाव बनाने की बहुत कोशिश की थी, इन परिस्थितियों में आपका दिमाग उलटी दिशा में चला जाता है, लेकिन हमने अपने ज़हन को स्थिर रखा और अच्छे खेल पर ध्यान केन्द्रित किया जिसकी बदौलत फाफ डू प्लेसी और डेविड मिलर की पारियों की मदद से हमने बेहतरीन सफतला प्राप्त की" इतना ही नहीं दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट ने भी अपने एक ट्वीट के ज़रिए अपनी टीम की इस जीत को साझा किया है जहां उन्होंने निम्न ट्वीट किया।
"हमने इन परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, शानदार गेंदबाजी के साथ साथ अच्छा क्रिकेट खेला, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मैं सीरीज में बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए बधाई देना चाहूँगा, लेकिन सीरीज एक ही टीम के पक्ष में जा सकती है" आपको बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का एकमात्र मुकाबला खेला गया था जिसको दक्षिण अफ्रीका ने 78 रनों से अपने कब्ज़े में कर लिया था। दोनों टीमों के बीच सेरिएस का पहला टेस्ट मैच 12 मार्च से डुनेडिन के खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिसके बाद टेस्ट सीरीज के दो और मुकाबले होंगे जहां दूसरा टेस्ट मैच 20 मार्च से वेलिंग्टन में तथा तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 मार्च से सेडन पार्क में खेला जाएगा।