भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच कल से कोलकाता के मशहूर ईडेन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस वक्त काफी बढ़िया क्रिकेट खेल रही है और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीमित ओवरों की श्रृंखला जीतकर आ रही है। इससे पहले श्रीलंका में हुए टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका को सभी मैचों में बुरी तरह हराया था। इसलिए भारतीय टीम श्रीलंका के मुकाबले काफी मजबूत लग रही है। हालांकि श्रीलंका ने हाल ही में पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से हराया था लेकिन भारत में भारत को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा। भारतीय टीम के दो दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा एक बार फिर से मैदान पर अपना जलवा दिखाने को बेताब हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा रणजी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके आ रहे हैं। इसके अलावा उमेश यादव, रिद्धिमान साहा भी टीम में हैं, तो आइए जानते हैं पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है। सलामी जोड़ी की अगर बात करें तो मुरली विजय और के एल राहुल को मौका मिलने की उम्मीद है। मुरली विजय ने हाल ही में ओडिशा के खिलाफ रणजी मैच में शानदार शतक जड़ा था, वहीं केएल राहुल अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में लगातार अर्धशतक जड़ चुके हैं। इनमें से 2 अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ ही हैं। मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, उपकप्तान अंजिक्य रहाणे और रिद्धिमान साहा के कंधों पर रहेगी। पुजारा ने हाल ही में रणजी मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक लगाया था, वहीं अपनी पिछली 5 टेस्ट पारियों में वो 3 शतक लगा चुके हैं, जिनमें से दो श्रीलंका के खिलाफ आए हैं। कप्तान विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है और वो पिछले 6 मैचों में महज 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसे वो टेस्ट मैचों में भी बरकरार रखना चाहेंगे। उपकप्तान अंजिक्य रहाणे भी श्रीलंका के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज का बेहतरीन प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी अच्छे लय में दिख रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के कंधों पर ही रहने की उम्मीद है। हाल ही में अश्विन ने काउंटी क्रिकेट खेला है जहां उन्हें सफलता भी मिली, वहीं रविंद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। विकेट लेने के अलावा उन्होंने रन भी बनाए हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी संभालेंगे। भारतीय टीम को अगले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, ऐसे में तैयारी के लिए भारतीय टीम के 3 तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरने की पूरी संभावना है। संभावित टीम: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), मुरली विजय, के एल राहुल, रिद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।