IBPXIvSL: श्रीलंका और भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच अभ्यास मैच ड्रॉ, संजू सैमसन ने जड़ा शानदार शतक

श्रीलंका और भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय कैंपस में खेला गया अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 411 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 287 रन बनाए। बोर्ड अध्यक्ष की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 143 गेंद पर 128 रन बनाए, और उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और एक छक्का लगाया। श्रीलंका की तरफ से कुल 14 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसमें से सिर्फ 4 गेंदबाजों को विकेट मिला। इससे पहले भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की तरफ से समरविक्रमा (74) और करुनारत्ने (50) ने पहले विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, करुनारत्ने रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने 54 रनों की जबरदस्त पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हुए। चांडीमल 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। निरोशन डिकवेला ने 73 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर बने रहे। उनके अलावा दिलरुवान परेरा ने भी 48 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से आकाश भंडारी और संदीप वॉरियर ने 2-2 सफलताएं हासिल की। जवाब में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 31 रनों तक 2 विकेट गिर गए। हालांकि कप्तान संजू सैमसन ने पारी को अच्छे से संभाला और काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 143 गेंद पर शानदार 128 रन बनाए और आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों से जमकर अभ्यास करवाया और लगभग सबको गेंदबाजी का मौका दिया। हालांकि सिर्फ 4 गेंदबाजों को ही सफलता मिल पाई। लाहिरु थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि 3 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। श्रीलंका टीम ने बल्लेबाजी में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी में वो उतना असर नहीं छोड़ सके। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में शुरु होगा। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका- 411/9 (समरविक्रमा, 7, करुनारत्ने 50, एंजेलो मैथ्यूज 54, संदीप भंडारी 60/2 ) भारत- 287/5 (संजू सैमसन 128, लाहिरु थिरिमाने 22/2)