भारत के इस नए तेज गेंदबाज को नहीं मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह, पूर्व स्पिनर ने बताया बड़ा कारण

मुकेश कुमार  (Photo Courtesy - BCCI)
मुकेश कुमार (Photo Courtesy - BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Mukesh Kumar) का मानना है कि हाल ही में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं शामिल किया जाएगा। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया हो लेकिन उनको वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक टीम में पहले से ही ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इसी वजह से मुकेश कुमार का खेलना मुश्किल है।

मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने तीन मुकाबले खेले और इस दौरान 4.60 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ चार विकेट लिए। उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन तीसरे वनडे मैच के दौरान किया। मुकेश कुमार ने तीसरे मैच में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

मुकेश कुमार के लिए टीम में जगह नहीं है - प्रज्ञान ओझा

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा से पूछा गया कि क्या मुकेश कुमार को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मुकेश कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। मुझे लगता है कि मुकेश कुमार अच्छा प्रदर्शन तो कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से उनके लिए टीम में जगह नहीं बची है। आप उन खिलाड़ियों को कैसे बाहर कर सकते हैं जो पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आपके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे बॉलर हैं। अगर आपको एक और तेज गेंदबाज चाहिए तो फिर शार्दुल ठाकुर हैं, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड वनडे में काफी जबरदस्त रहा है। अगर आपको वैरिएशन चाहिए तो फिर अर्शदीप सिंह का ऑप्शन है।

प्रज्ञान ओझा के मुताबिक अगर इंजरी की वजह से कई गेंदबाज चोटिल हो जाएं तब शायद मुकेश कुमार को जगह मिल सकती है।

Quick Links