पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रज्ञान ओझा का मानना है कि हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में पुरानी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नजर आई। इसके अलावा प्रज्ञान ओझा ने सीएसके, एमआई और आरसीबी को लोकप्रिय टीम बताया है। आपको बता दें प्रज्ञान ओझा ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में यह सब कहा।
गौरतलब है कि दुबई में मंगलवार को खेले गए आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद 147/8 का स्कोर ही बना सका।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
प्रज्ञान ओझा का बयान
प्रज्ञान ओझा ने चेन्नई की जीत पर कहा, "आज, मैंने उस पुरानी चेन्नई टीम को देखा। वे खुश थे और खेल का आनंद ले रहे थे। हमने उन्हें जश्न मनाते हुए देखा है। हालांकि वे ऐसा नहीं लग रहे थे जैसे वे संतुष्ट थे। आज वे खुश थे, पुरानी चेन्नई की टीम हमने मैदान में देखी।"
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने सैम करन को ऊपर भेजने को लेकर कहा, "हां, मुझे लगा कि इससे फर्क पड़ा है। जब मैं विश्लेषण कर रहा था, यही एकमात्र अंतर है जो टीम के लिए सही हो सकता था। सैम करन ने 30 रन बनाए और फिर सब कुछ सेट हो गया।"
ओझा ने सीएसके, एमआई और आरसीबी को लोकप्रिय टीम बताया। उन्होंने आगे कहा, "सीएसके, एमआई और आरसीबी फेवरेट हैं। यदि वे आईपीएल से बाहर हो जाते हैं, तो यह ऐसा होगा मानो भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विश्व कप के क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गए हों। हम चाहते हैं कि ये तीनों टीमें टूर्नामेंट में बनें रहें।"
ओझा ने धोनी को लेकर कहा, "अगर वह निराश होते हैं तो वह आपको मैदान पर ही बता देंगे। मैंने देखा जब कर्ण शर्मा की गेंद पर नदीम ने चौका लगाया तब बीच के ओवरों में उन्होंने कर्ण को बुलाया और वहां गेंदबाजी न करने की हिदायत दी।"