दिलीप ट्रॉफ़ी में प्रज्ञान ओझा को सिर में लगी चोट, अस्पताल में हुए भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा दिलीप ट्रॉफ़ी के आख़िरी दिन चोटिल हो गए। 30 वर्षीय ये खिलाड़ी मिड ऑन पर फ़ील्डिंग कर रहे थे, तभी एक शॉट उनकी तरफ़ आया और उसे पकड़ने के लिए वह झुके तो गेंद उछल कर उनके सिर में जा लगी। हालांकि प्रज्ञान को अंदाज़ा हो गया था कि ख़राब आउटफ़ील्ड के वजह से गेंद उछल सकती है इसलिए वह पीछे मुड़ गए थे, लेकिन गेंद उनके सिर के पिछले हिस्से में जा लगी। ओझा मैदान पर लेट गए और पूरी तरह से कुछ देर के लिए बेहोश हो गए थे। सारे खिलाड़ी ओझा के पास मौजूद थे, फ़ीज़ियो भी आ गए थे उपचार करने की कोशिश कि जाने लगी थी। लेकिन इसके बावजूद ओझा उठ नहीं पाए थे, स्ट्रेचर के सहारे उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वहां बैठे तमाम दर्शक और टीवी पर इस मैच को देख रहे क्रिकेट प्रशंसक भी एक बार डर गए थे, लेकिन इसके बाद अस्पताल से अच्छी ख़बर आई कि ओझा सही हैं और सभी को पहचान पा रहे हैं। आप बीसीसीआई के इस ट्वीट में देख सकते हैं कि कैसे ओझा को चोट आई।

हालांकि इसके बाद बीसीसीआई ने एक और ट्वीट किया जिसमें ओझा काफ़ी अच्छे दिख रहे हैं और हंस रहे हैं।

प्रज्ञान ओझा के लिए ये मैच अच्छा नहीं रहा, पहली पारी में जहां इस बाएं हाथ के स्पिनर को कोई क़ामयाबी नहीं मिली तो दूसरी पारी में भी तीन 17 ओवर में 90 रन देकर तीन विकेट लिए। ओझा की टीम भारत ग्रीन के लिए भी ये मैच सही नहीं रहा, पहली पारी में बड़ी बढ़त गंवाने के बाद फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। प्रज्ञान ओझा को इससे पहले बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाज़ी ऐक्शन के लिए निलंबित कर दिया था, जिसके बाद वह नए ऐक्शन के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

Edited by Staff Editor