भारत के बांए हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को आमतौर पर क्रिकेट के मैदान में शांत देखा गया है, पर आजकल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनकी हरकत क्रिकेट के खेल को शर्मसार करती हुई नज़र आ रही है। हालांकि ये वीडियो कब और किस मैच का है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि ओझा की फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया और इस ख़ुशी में दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज ने जब आगे बढ़कर उसे गले लगाने लगे तो ओझा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और पैर से विकेट मार कर बिखेर दिए। उस आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर विपक्षी टीम ने ये मैच जीत लिया और शायद इसी वजह से ओझा को ज्यादा गुस्सा आया।
किसी भी गेंदबाज के लिए अपनी गेंद पर छक्का लगते देखना सहज नहीं होता है शायद यही ओझा के साथ भी हुआ। लेकिन 31 साल की उम्र में ओझा की ये हरकत अच्छी नहीं है। क्रिकेट के खेल के लिए अब ऐसी घटनाएं आम बात होती जा रही हैं। जितना लोकप्रिय क्रिकेट अपने खेल के कारण है उतना ही ऐसी घटनाओं के कारण भी सुर्खियों में रहता है। चाहे मैच फिक्सिंग हो, दर्शको का हंगामा हो या मैदान में खिलाड़ियो के बीच कहा-सुनी हो और अब विकेट पर पैर मरने की घटना। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली से अपने गृहराज्य हैदराबाद लौटने के लिए एनओसी मांगी थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद भी ओझा गुस्सा हो गए थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक कई मैच खेले हैं। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच उन्होंने साल 2008 में 28 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, वहीं आखिरी टेस्ट मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसी मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। प्रज्ञान ओझा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं ऐसे में इस तरह के परिपक्कव खिलाड़ी को ये घटना शोभा नहीं देती।