इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम (Indian Team) के लिए राहत की खबर आई है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कृष्णा को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। साहा को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आईपीएल के बाद दोनों खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
आईपीएल के दौरान केकेआर की टीम से कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, टिम साइफर्ट आदि खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कुछ दिन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके इंग्लैंड दौरे पर संशय पैदा हो गया था क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को बाद में इंग्लैंड लेकर जाने की व्यवस्था बोर्ड नहीं करेगा। ऋद्धिमान साहा भी आईपीएल के दौरान संक्रमित हुए थे। बाद में कुछ दिन तक उनकी रिपोर्ट नेगटिव नहीं आई थी लेकिन अब वह रिकवर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के कोरोनामुक्त होने से अच्छी खबर भारतीय टीम के लिए कुछ नहीं हो सकती थी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा (फिट होने पर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।
टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को रवाना होगी। इससे पहले खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहना होगा और तीन बार आरटीपीसीआर टेस्ट भी होना है। इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से खेला जाएगा। इंग्लैंड जाने के बाद भी टीम को एक बार फिर से क्वारंटीन में रहना होगा।