Prasidh Krishna can replace Mohammad Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ खिलाड़ी भारत से रवाना होने वाले हैं, तो वहीं स्क्वॉड में शामिल कुछ खिलाड़ी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में एक युवा गेंदबाज ने नजर लगा दी है।
जी हां... भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से गेंदबाजी ब्रिगेड में शामिल मोहम्मद सिराज का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 22 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट में स्थान फिक्स माना जा रहा था। लेकिन अब उनकी जगह खतरे में पड़ गई है, क्योंकि दूसरी तरफ युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच खेली जा रही 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में कर्नाटक के इन होनहार गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने जहां पहले अनऑफिशियल मैच में 4 विकेट झटके थे, तो वहीं मेलबर्न में हुए दूसरे मैच में भी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए।
इतना ही नहीं कृष्णा ने बल्ले से भी दम दिखाया, जहां एक तरफ स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस तरह से उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में शामिल होने का मजबूत दावा ठोका है। कृष्णा ने मोहम्मद सिराज की जगह पर खतरा पैदा कर दिया है। क्योंकि पिछले कुछ समय से सिराज लगातार निराश कर रहे हैं। उन्होंने खासकर टेस्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। दूसरी तरफ इस तेज गेंदबाज ने भारत-ए के लिए अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है। जिससे वो अब भारतीय टीम में पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं।