भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए और इसी वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई है और इससे उन्हें ठीक होने में कम से कम एक महीने का वक्त लग सकता है। शायद यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं किया गया है।
प्रसिद्ध कृष्णा की अगर बात करें तो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी बजाय आवेश खान को मौका दिया गया था। साउथ अफ्रीका टूर से लौटने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा कर्नाटक के लिए रणजी खेल रहे थे।
गुजरात के खिलाफ रणजी मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा को लगी चोट
प्रसिद्ध कृष्णा अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ रणजी मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने 14.5 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान दो विकेट भी लिए। हालांकि इस बीच उन्हें इंजरी हो गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पीटीआई की खबर के मुताबिक अब प्रसिद्ध कृष्णा मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। आमतौर पर क्वाड्रिसेप्स इंजरी से ठीक होने में चार से छह हफ्ते का वक्त लगता है। डिपेंड करता है कि ये इंजरी कितनी गहरी है।
कर्नाटक टीम के फिजियो इस वक्त प्रसिद्ध कृष्णा का इलाज कर रहे हैं। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर हैं और इसी वजह से वो इंडिया ए सपोर्ट स्टाफ की भी मदद ले सकते हैं, जो इस वक्त इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद में ही मौजूद है। देखने वाली बात होगी कि वो कब तक पूरी तरह से फिट हो पाते हैं।