प्रसिद्ध कृष्णा अभी टेस्ट खेलने के लायक नहीं हैं...पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद पूर्व तेज गेंदबाज का बड़ा बयान

India v Australia - T20I Series: Game 3
India v Australia - T20I Series: Game 3

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। उन्होंने काफी ज्यादा रन खर्च कर दिए और वो ज्यादा विकेट भी नहीं ले पाए। वहीं टीम इंडिया के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने प्रसिद्ध कृष्णा के टेस्ट टीम में चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि प्रसिद्ध कृष्णा के पास अभी इतनी स्किल नहीं है कि वो दूसरे या तीसरे स्पेल में गेंदबाजी कर सकें।

प्रसिद्ध कृष्‍णा ने पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन 15 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 61 रन खर्च करके एक विकेट लिया था। सुपरस्‍पोर्ट पार्क में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर कृष्‍णा अपना जलवा नहीं बिखेर सके और गेंद पर उनका नियंत्रण बेहतर नजर नहीं आया। वो बिल्कुल भी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए।

प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार ही नहीं थे - पूर्व तेज गेंदबाज

प्रसिद्ध कृष्णा की उनके खराब परफॉर्मेंस के लिए काफी आलोचना हो रही है। वहीं एक पूर्व तेज गेंदबाज ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट मैच खिलाना ही नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा,

प्रसिद्ध कृष्णा अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार ही नहीं हैं। उनके पास दूसरे और तीसरे स्पेल में गेंदबाजी करने का स्किल नहीं है। वे प्रसिद्ध कृष्णा के साथ इसलिए गए, क्योंकि वो डेक को हिट कर सकते हैं लेकिन वो भूल गए कि प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी बार पूरी तरह से रणजी ट्रॉफी कब खेला था। सिर्फ एक इंडिया ए गेम खेल लेने से कुछ नहीं होता है। दिक्कत ये है कि भारत के आने वाले जो गेंदबाज हैं वो शमी, बुमराह, इशांत और सिराज जैसा एक्साइटमेंट नहीं ला पाते हैं। आवेश खान भी प्रसिद्ध कृष्णा जैसे ही गेंदबाज हैं लेकिन वो रेड बॉल क्रिकेट ज्यादा खेलते हैं और इसी वजह से वो अच्छे लेंथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं। नवदीप सैनी भी छह साल से इंडिया ए के लिए ही खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now