प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों का बेहतरीन पूल होने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने टीम में कई फास्ट बॉलर का विकल्प होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम के पास एक से बढ़कर एक कई जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं और सभी एक दूसरे को काफी सपोर्ट भी करते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने दूसरे वनडे में चार और तीसरे वनडे मुकाबले में भी तीन विकेट लिए। कुल मिलाकर तीन मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटकाए और यही वजह रही कि उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया।

सभी गेंदबाज एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं - प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों का बेहतरीन पूल है। एक से बढ़कर एक कई दिग्गज गेंदबाज टीम में हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज टीम का हिस्सा हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

हमारी टीम में जितने भी प्लेयर हैं सभी काफी शानदार हैं। हम एक दूसरे से सीख रहे हैं और जो भी टीम में आ रहा है वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कुल मिलाकर ये एक टीम गेम है। अब हम अगर तीनों मैचों को देखें तो मेरे हिसाब से जिस तरह की विकेट थी उसे देखते हुए हमने अच्छी बल्लेबाजी की। बल्लेबाजों ने अच्छे रन बनाए और ये गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा था कि उन्हें लड़ने लायक स्कोर मिला।

आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भी 96 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन के स्कोर पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की टीम जवाब में खेलते हुए 169 रन के स्कोर पर आउट हो गई। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा दीपक चाहर और कुलदीप यादव को भी 2-2 विकेट हासिल हुए। अब दोनों टीमों के बीच कोलकाता में टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता