ओस से निपटने के लिए भारतीय टीम अपनाती है ये खास तरीका...प्रसिद्ध कृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

प्रसिद्ध कृष्णा ने गीली गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर दी प्रतिक्रिया
प्रसिद्ध कृष्णा ने गीली गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारत में डे-नाईट मैचों के दौरान ओस की समस्या काफी ज्यादा रहती है। जब गेंद गीली हो जाती है तो फिर गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बताया कि भारतीय गेंदबाज किस तरह से इस चुनौती से निपटने की प्रैक्टिस करते हैं। उनके मुताबिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद को पानी में गीला करने के बाद उससे प्रैक्टिस किया जाता है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। गेंद गीली होने की वजह से स्पिनर्स बार-बार उसे टॉवेल से पोछ रहे थे। भारत की गेंदबाजी के दौरान भी ये समस्या थी।

गीली गेंद से गेंदबाज करते हैं प्रैक्टिस - प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा के मुताबिक प्रैक्टिस के दौरान गेंद गीली करके गेंदबाजी की जाती है, ताकि गेंदबाज गीली गेंद से बॉलिंग करने के आदी हो जाएं। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

हम पानी में गेंद को रखकर उससे प्रैक्टिस करते हैं। हालांकि मैच के दौरान का प्रेशर अलग ही होता है। जब आप मैच खेल रहे होते हैं तो फिर पसीना निकल रहा होता है। जो टॉवेल आपके पास होता है, वो पूरी तरह से गीला होता है। तीसरे ओवर के बाद मैंने नया टॉवेल लिया लेकिन वो भी पूरी तरह से गीला हो गया। उस समय आप कुछ नहीं कर सकते हैं। भले ही आप कितनी प्रैक्टिस कर लें लेकिन मैच के दौरान चीजें अलग होती हैं।

Quick Links