भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट सकता है। अगस्त 2022 से ही स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे प्रसिद्ध कृष्णा के 2023 वर्ल्ड कप तक फिट होने की उम्मीद कम ही है।
26 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण पिछले साल सितंबर से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में खेला था और फिर चोटिल होने के कारण उन्हें मौका ही नहीं मिला। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप तक भी फिट नहीं हो पाएंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा को फिट होने में लगेगा लंबा समय - रिपोर्ट
10 फरवरी को पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रसिद्ध कृष्णा वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की रेस से बाहर हो सकते हैं। इस वक्त प्रसिद्ध कृष्णा एनसीए में रिहैब कर रहे हैं लेकिन उनके लिए चीजें सही नहीं लग रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया,
प्रसिद्ध को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और इस तरह की इंजरी के लिए आप कह नहीं सकते हैं कि उनकी कब वापसी हो सकती है। हर एक प्लेयर का बॉडी टाइप अलग होता है और उसी हिसाब से वो रिकवर भी करता है। इस तरह की इंजरी से फिट होने में शायद छह महीने से एक साल तक लग सकते हैं। प्रसिद्ध की अगर बात करें तो वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो पूरे डोमेस्टिक सीजन से बाहर हो गए।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने प्रसिद्ध कृष्णा की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अगर प्रसिद्ध कृष्णा फिट होने के बाद नियमित रूप से खेलते हैं, तो वो भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।