प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया

Enter caption

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने लगभग 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा, हालाँकि उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय 6 साल पहले 2012 में खेला था। प्रवीण ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 68 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रवीण ने कहा कि मुझे कोई अफ़सोस नहीं है। दिल से खेला, दिल से बॉलिंग किया। उत्तर प्रदेश में कई युवा तेज़ गेंदबाज टीम में आने के दावेदार हैं और मैं उनकी जगह नहीं लेना चाहता। मैं खेलूंगा तो एक की जगह चली जायेगी। मेरा समय अब पूरा हो चुका है और मुझे जो मौके मिले, उसके लिए मैं खुश हूँ और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूँ। इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार, बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और राजीव शुक्ला का धन्यवाद भी किया। हालाँकि प्रवीण अपनी कंपनी ओएनजीसी के लिए खेलना जारी रखेंगे।

2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रवीण ने 6 टेस्ट में 27 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/106 रहा। पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर किया था। प्रवीण ने अपना आखिरी टेस्ट 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेला था।

प्रवीण ने अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर में किया था। 68 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में प्रवीण ने 77 विकेट लिए और इसमें पारी में चार विकेट लेने का कारनामा उन्होंने तीन बार किया। इसके अलावा उनके नाम एकदिवसीय में एक अर्धशतक भी दर्ज़ है। प्रवीण ने अपना आखिरी एकदिवसीय भी पाकिस्तान के ही खिलाफ 2012 में मीरपुर में खेला था और संयोग से यह सचिन तेंदुलकर का भी आखिरी मैच था।

2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू करने वाले प्रवीण ने 10 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए। उनका आखिरी टी20 30 मार्च 2012 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था और यही भारत के लिए उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ।

भारत और अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए खेलने के अलावा आईपीएल में प्रवीण कुमार चार टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस, किंग्स XI पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस शामिल है। 2017 आईपीएल में प्रवीण कुमार आखिरी बार गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल में खेले थे। उत्तर प्रदेश के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 24 जनवरी, 2018 को सैयद मुश्ताक़ अली 20 टूर्नामेंट में बड़ौदा के खिलाफ खेला था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़