भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी के साथ शुरू की नई पारी

क्रिकेट की दुनिया से कई खिलाड़ियों ने सियासत का रुख किया है, जिसमें कीर्ति आज़ाद से लेकर मोहम्मद अज़हरुद्दीन और मोहम्मद कैफ़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस फ़ेहरिस्त में अब ताज़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार का जुड़ गया है। 29 वर्षीय इस तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के लिए आख़िरी बार 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। प्रवीण कुमार को इसके बाद चयनकर्ताओं ने फिर मौक़ा नहीं दिया, हालांकि दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रवीण कुमार आईपीएल में अब तक तीन टीमों के साथ रह चुके हैं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स-XI पंजाब और पिछले सीज़न में गुजरात लॉयंस के लिए खेलते नज़र आए थे जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। सियासत के इस अखाड़े में अब प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। राजनीति में उतरने के बाद प्रवीण कुमार ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी के काम से मैं काफ़ी संतुष्ट हूं और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करने के बाद मैंने ये तय किया कि मुझे उत्तर प्रदेश चुनाव में जनता की सेवा में उतरना चाहिए।'' मेरठ में जन्में इस भारतीय क्रिकेटर ने अब तक 6 टेस्ट मैचो में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि 68 वनडे भी खेल चुके हैं। आईपीएल के सीज़न-9 में इस गेंदबाज़ ने 16 मैचो में 9 विकेट हासिल की थी। प्रवीण कुमार के अलावा इससे पहले उन्हीं के एक और साथी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने भी सियासत में हाथ आज़माया था। 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ते हुए कैफ़ को अपने ही घर में भारी हार का सामना करना पड़ा था। उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होना है, अब देखना है कि अपनी गेंदो से बल्लेबाज़ों के होश उड़ाने वाले मेरठ का ये तेज़ गेंदबाज़ सियासत के अखाड़े में बोल्ड करता है या फिर बोल्ड होता है।

Edited by Staff Editor