प्रवीण ताम्बे ने सीपीएल ड्रॉफ्ट के लिए किया अप्लाई, बीसीसीआई से एनओसी मिलने का इंतजार

प्रवीण ताम्बे
प्रवीण ताम्बे

दिग्गज स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के ड्रॉफ्ट के लिए अप्लाई किया है। हालांकि उन्हें बीसीसीआई से एनओसी मिलने का अभी इंतजार है। प्रवीण ताम्बे ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और बीसीसीआई बिना संन्यास का ऐलान किए किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है।

बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने के लिए प्रवीण ताम्बे पर रोक लगा दी थी। ताम्बे ने पिछले साल अबुधाबी में हुए टी10 लीग में हिस्सा लिया था, जोकि बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है। अब कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए भी प्रवीण ताम्बे को एनओसी मिलने की संभावना काफी कम है।

ये भी पढ़ें: विजय शंकर ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर किया अहम खुलासा

बीसीसीआई का नियम है कि जो भी खिलाड़ी किसी दूसरे देश के डोमेस्टिक टी20 लीग में खेलना चाहता है उसे सबसे पहले संन्यास लेना होगा। तभी उस खिलाड़ी को खेलने के लिए एनओसी मिलेगी। युवराज सिंह ने भी ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में खेलने से पहले यही किया था।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत में बताया कि विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए प्रवीण ताम्बे को पहले संन्यास लेना होगा। वो बिना संन्यास के टी10 लीग में खेलकर पहले ही नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं, ऐसे में आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल उनको लेकर फैसला लेगी। वो अभी एक एक्टिव प्ल्येर हैं और उन्होंने संन्यास नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने मुझे बताया था कि क्रिस गेल के खिलाफ कैसे गेंदबाजी की जाए-शाहबाज नदीम

गौरतलब है कि प्रवीण ताम्बे ने खुद को सीपीएल ड्रॉफ्ट में रखा था। शाहरुख खान की स्वामित्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम द्वारा उन्हें चुने जाने की संभावना थी। लेकिन जिस तरह से बीसीसीआई की तरफ से बयान आया है, उसे देखते हुए उनको इस लीग में खेलने के लिए एनओसी मिलने की संभावना काफी कम ही है।

प्रवीण ताम्बे ने 41 साल की उम्र में किया था अपना आईपीएल डेब्यू

प्रवीण ताम्बे पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब 41 साल की उम्र में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था और आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बने थे। ताम्बे ने अभी तक 33 आईपीएल मैचों में 30.05 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह और रवि शास्त्री के बीच ट्विटर पर हुई मजेदार बातचीत

Quick Links