Ad
यह सत्र कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के लिए याद रखा जाएगा। आशीष नेहरा भी उन्ही में से एक कहानी है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने एटीट्यूड से इसे सही भी साबित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में प्रभावी नहीं रहे नेहरा ने नागपुर में गजब की वापसी करते हुए शानदार स्पेल किया और इंग्लिश ओपनरों सैम बिलिंग्स व जेसन रॉय को लगातार दो गेंदों पर आउट करके भारत के लिए मंच तैयार किया। उन्होंने अंतिम ओवरों में फिर गेंदबाजी की और बेन स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। इसके साथ ही आशीष नेहरा अपने अनुभव का ज्ञान युवा जसप्रीत बुमराह को दे रहे हैं जो भारतीय टीम के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
Edited by Staff Editor