भारत vs इंग्लैंड 2016-17 : तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश

lokesh-rahul-1485701634
#5 एम एस धोनी
Indias batsman MS Dhoni plays a shot during the first T20 match between India and England at Green Park Stadium in Kanpur on January 26, 2017. / AFP PHOTO / SAJJAD HUSSAIN / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने आप को पिच पर अभिव्यक्त करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है और अगर ईमानदारी से कहा जाए तो उन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन भी नहीं किया है। उन्हें लंबे शॉट लगाने के लिए थोड़े समय की जरुरत है और छोटे प्रारूप में ऐसी उम्मीद करना मुश्किल है कि उन्हें ज्यादा समय मिले। धोनी को अच्छे शॉट्स खेलने की जरुरत है और विश्व के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले धोनी को आखिरी मैच में विरोधी टीम को अपनी काबिलियत से परिचय कराने की जरुरत है। विराट कोहली के लिए कप्तान के रूप में धोनी काफी महत्वपूर्ण हैं और क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि कप्तानी में माहिर रहे रांची के बल्लेबाज अब बल्ले से अपना जौहर दिखाए।

App download animated image Get the free App now