Ad
विराट कोहली को युवा चहल पर काफी भरोसा है और हरियाणा के लेग स्पिनर ने पहले दो मैचों में अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया है। चहल आमतौर पर नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं और उपरीक्रम के विकेट निकालते हैं। चहल अपनी आईपीएल की टीम आरसीबी के होमग्राउंड पर लौटे हैं जहां उन्होंने काफी सफलता हासिल की है और इससे उन्हें विश्वास जरुर मिलेगा। चहल का मानना है कि गेंद को हवा में रखकर बल्लेबाज से गलती कराई जाए तथा गति व फ्लाइट में मिश्रण करके बल्लेबाज को मुसीबत में डाला जाए।
Edited by Staff Editor