इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारत की संभावित एकादश

klrahul

इंग्लैंड के हाथों कानपुर में पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए नागपुर का मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा। मेजबान टीम को रविवार को हर हाल में जीत दर्ज करना होगी ताकि अगले सप्ताह बैंगलोर में होने वाले निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करके भारत सीरीज पर कब्ज़ा कर सके। नागपुर में होने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम इस टीम को आजमा सकता है :


लोकेश राहुल

भारतीय ओपनर का रंगीन पोशाक में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। उन्होंने हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वन-डे सीरीज में कुल 24 रन बनाए और फिर कानपुर में हुए पहले टी20 में सिर्फ 8 रन बना सके। हालांकि राहुल की क्षमता पर किसी को संदेह नहीं है, लेकिन उन्हें अगले दो मैचों में रन अपने खाते में जोड़ने की जरुरत है। जून में चैंपियंस ट्रॉफी होना है, जिसमें चयन के लिए राहुल को मौजूदा सीरीज को अपना आखिरी मौका समझना चाहिए। विराट कोहली

ipl virat

चाहे बल्लेबाजी हो या फिर टैटू, विराट कोहली कभी औसत भारतीय फैन को अचंभित करने में पीछे नहीं होते है। शुक्रवार को भारतीय टीम के नव-नियुक्त पूर्णकालिक कप्तान ने राहुल के साथ ओपनिंग करके क्रिकेट फैंस को हैरान किया और 26 गेंदों में 29 रन की पारी खेलकर पारी की नीव रखी। हालांकि अगर ऋषभ पंत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दिया तो रविवार को कोहली दोबारा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। अब यह देखना मजेदार होगा कि क्या कोहली तीसरे क्रम पर आकर टीम इंडिया की जीत निश्चित करने में कामयाबी हासिल करेंगे। सुरेश रैना

suresh

यह कहना गलत नहीं होगा कि चयनकर्ता पैनल और टीम प्रबंधन मोटे तौर पर सुरेश रैना को वन-डे प्रारूप के खिलाड़ी के रूप में देखना चाहते हैं जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनकी क्षमता का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। इसे देखते हुए तीसरे क्रम पर उन्हें बल्लेबाजी का मौका देना बुद्धिमानी फैसला लगा, जहां उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से काफी सफलता हासिल की। अगर भारतीय टीम का एक विकेट जल्दी गिरता है तो रैना को क्रीज पर जमने का मौका मिल जाएगा और वह बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखते हैं। युवराज सिंह

yu-1484853509-800

इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में भी इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे, लेकिन वह कानपुर में ऐसा नहीं कर सके थे। अब नागपुर में युवी इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। जैसे रैना के साथ है, वैसे ही युवराज को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद है। विकेट जल्दी गिरने की स्थिति में वह क्रीज पर समय बिताकर पारी को अच्छे से आगे बढ़ाते हैं। धोनी और गैरअनुभवी निचलेक्रम को देखते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को बड़ी भूमिका अदा करना होगी। अगर भारत को रविवार को सीरीज 1-1 से बराबर करना है तो युवी को शीर्ष और मध्यक्रम के बीच का गैप भरना होगा। यह भारतीय टीम के लिए जरुरी होगा। एम एस धोनी

dhoni-uv-1484830732-800

अपने टी20 करियर में लंबे समय तक धोनी छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त हुए 35 वर्षीय धोनी के लिए जरुरी है कि वह एक क्रम ऊपर आकर मध्यक्रम और निचलेक्रम में जान भरे। भारतीय टीम को एक नीव तैयार करके रखना होगी जिसकी धोनी क्रीज पर उतरते समय उम्मीद करते हैं। किसी खिलाड़ी के लिए पांचवें क्रम पर उतरकर बल्लेबाजी करना और पारी संवारना, फिर अंतिम ओवरों में जोरदार प्रहार करना आसान नहीं होता। धोनी को उम्मीद होगी कि भारतीय टीम अच्छा मंच तैयार उन्हें मुहैया कराकर दे ताकि दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी चिर-परिचित लंबे शॉट लगाने की क्षमता को दिखा सके। ऋषभ पंत

rishabh-pant-1484572101-800

मनीष पांडे ने कानपुर टी20 में खास प्रदर्शन नहीं किया और भारत के पास युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को आजमाने का शानदार मौका है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए चुना गया था। पंत को शानदार रणजी ट्रॉफी सत्र के आधार पर चुना गया था जहां उन्होंने तिहरे शतक समेत कुल 972 रन बनाए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज छठे क्रम पर उतरकर तेजी से रन बनाकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुँचाने में मदद कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या

pandya

पांड्या के पास इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जगह पक्की करने के अंतिम दो मौके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में संपन्न पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पांड्या को नई गेंद नहीं थमाई गई, लेकिन नागपुर में वह ऐसा करते दिख सकते हैं। वह शानदार प्रदर्शन करके भारत को सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंचा सकते हैं। अमित मिश्रा

mishi

नागपुर टी20 के लिए भारतीय टीम में दूसरा बड़ा बदलाव अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को शामिल करना साबित हो सकता है। मिश्रा को परवेज़ रसूल की जगह मौका दिया जा सकता है जो पहले मैच में फीके साबित हुए थे। याद हो कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टी20 सीरीज के लिए आराम देने की वजह से रसूल और अमित मिश्रा को भारतीय टीम में शामिल किया था। मिश्रा और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी में जरा सा फर्क है। चहल की तुलना में मिश्रा क्रीज के थोड़ी बाहर से गेंद करते हैं और अधिकांश गुगली का इस्तेमाल करते हैं। मिश्रा गेंदबाजी विभाग में अनुभव भी जोड़ेंगे और कोहली के लिए मध्य ओवरों में विकेट लेने वाला हथियार भी बन सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार

bhuvi t

नागपुर मैच के लिए टीम इंडिया में तीसरा व अंतिम बदलाव। कटक वन-डे में भारतीय टीम की जीत का प्रमुख कारण भुवनेश्वर कुमार थे क्योंकि अंतिम ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। कोहली के लिए बढ़िया बात यह है कि भुवी की गेंदबाजी पहले जैसे स्विंग होने लगी है और उनकी गति में भी इजाफा हुआ है। कोहली उन्हें पारी की शुरुआत और अंत में अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर मौका मिलता है तो भुवी इसे पूरी तरह भुनाना चाहेंगे और जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह भी पक्की करना चाहेंगे। युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में संपन्न पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे युजवेंद्र चहल। चहल ने दोनों ओपनरों को एक ही ओवर में आउट करके भारत की मैच में वापसी कराई थी। पिछले वर्ष जून के बाद भारत के लिए पहला मैच खेले चहल ने कुछ आकर्षक प्रयोग नहीं किया और अच्छी गेंदें डालने का प्रयास किया। उनकी गेंदों में काफी अच्छी गति भी थी और उन्हें दो सफलताएं भी मिली। जसप्रीत बुमराह

bumraah

भारतीय टीम के अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने के विशेज्ञ। बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जो कोहली के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। वह अंतिम ओवरों में रन रोकने में माहिर है। हालांकि, पिछले कुछ समय में उन्होंने काफी नो बॉल डाली है, जिस पर उन्हें काम करने की जरुरत है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते है तो भारतीय टीम को काफी सफलता दिला सकते हैं।